पटना,@अब ईडी के रडार पर पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव

Share


पटना,30 जनवरी 2024 (ए)। बिहार में सत्ता बदलने के बाद अब सबकी नजरें राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव और उनके परिवार की ईडी जांच करेगी। लैंड फॉर जॉब घोटाला मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने सोमवार को लालू प्रसाद से 9 घंटे से ज्यादा समय तक पूछताछ की। आज उनके बेटे और बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव से ईडी पूछताछ करने वाली है।
बताया जा रहा है कि तेजस्वी यादव ईडी के दफ्तर पहुंचेंगे। इससे पहले 22 दिसंबर और 5 जनवरी को भी ईडी ने तेजस्वी यादव को पूछताछ के लिए बुलाया था, लेकिन वह दोनों बार ईडी के सामने पेश नहीं हुए थे। इससे पहले 11 अप्रैल 2023 को ईडी ने इस मामले में तेजस्वी यादव से 8 घंटे तक पूछताछ की थी।
बिहार में नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए सरकार बनने के एक दिन बाद ईडी ने तेजस्वी यादव को पूछताछ का नोटिस जारी किया है। लैंड फॉर जॉब मामले में ईडी ने 19 जनवरी को तेजस्वी यादव और लालू प्रसाद यादव को नोटिस भेजा था। सोमवार को लालू यादव से ईडी ने करीब 9 घंटे तक पूछताछ की।


Share

Check Also

बिलासपुर,@ 90 से अधिक अतिक्रमणकारियों पर कार्रवाई,चला बुलडोजर

Share बिलासपुर,14 अक्टूबर 2024 (ए)। बिलासपुर में सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा कर बनाए गए …

Leave a Reply