महासमुंद,17 जनवरी 2024 (ए)। महासमुंद जिले में मंगलवार देर रात सेंट्रल जीएसटी की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए गुटखा कारोबारी के ठिकानों पर दबिश दी। मिली जानकारी के मुताबिक जीएसटी की टीम ने छापे के दौरान नयापारा इलाके में पुलिस चौकी के पास कांग्रेस के पूर्व शहर अध्यक्ष धीरज सरफराज नामक व्यक्ति के घर में भारी मात्रा में नकली सितार गुटखा को जब्त किया है।साथ ही नकली गुटखा बनाने वाली मशीन को भी जब्त कर लिया है। इस मामले में आगे कार्रवाई के लिए खाद्य विभाग और पुलिस विभाग को जानकारी दे दी गई है। अब मामले में आगे की जांच जारी है।
