रायपुर@राजभवन से हटाए जाऐंगे आईएएस अमृत खलखो

Share


रायपुर,10 जनवरी 2024 (ए)।
मुख्य सचिव अमिताभ जैन राजभवन तलब किए गए। राज्यपाल हरिचंदन ने चर्चा के लिए बुलाया था। दोनों के बीच करीब आधे घंटे चर्चा हुई। उच्च पदस्थ सूत्रों ने बताया कि इस दौरान राजभवन में रिक्त पदों पर नई नियुक्ति पर चर्चा हुई । इनमे दो उप सचिव दीपक अग्रवाल, एमपी पटेल के पदों के साथ नए सचिव की भी नियुक्ति के संकेत हैं । अग्रवाल,गरियाबंद कलेक्टर और मंत्रालय कैडर के पटेल के रिटायर होने से पद रिक्त है।वहीं अमृत खलको की जगह भी नई नियुक्ति होनी है। इसके पीछे, पीएससी-21 को कारण माना जा रहा है। इस विवादित परीक्षा में खलको के पुत्र, पुत्री के चयन पर भी उंगली उठाई गई है। सरकार ने इस भर्ती की सीबीआई जांच का फैसला किया है। ऐसे में खलखो का राजभवन में रहना उचित नहीं माना जा रहा। राज्यपाल ने इस संबंध में भी मुख्य सचिव जैन से चर्चा की। वैसे भी खलको,रिटायरमेंट के बाद संविदा पर कार्य कर रहे हैं। हाल के फेरबदल में खलको को श्रम विभाग से भी मुक्त कर दिया गया है। समझा जा रहा है कि आज शाम होने वाली कैबिनेट की बैठक के बाद जैन ,सीएम विष्णु साय से राज्यपाल की इच्छा से अवगत कराएंगे। साय सामान्य प्रशासन विभाग के भी प्रभारी है।


Share

Check Also

धमतरी@ तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने मचाया कहर,तीन मासूम जिंदगियां छिनीं

Share धमतरी,17 मार्च 2025 (ए)। छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में बीती रात एक दिल दहला …

Leave a Reply