अम्बिकापुर,13 जुलाई २०२३(घटती-घटना)। घुनघुटा बांध से पानी उपलब्ध करने के संबंध में भाजपा नेता प्रबोध मिंज के नेतृत्व में ग्राम सलका पतराटोली एवं पर्री के ग्रामीणों ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है। ग्रामीणों ने ज्ञापन के माध्यम से कलेक्टर को अवगत कराया है कि घुनघुटा बांध के बायीं तट के नहर में पानी नहीं आने से हम समस्त किसानों को बहुत परेशानी हो रही है। धान की थरहा तैयार हो चुकी है, पता करने पर बोलते है कि नहर छिंदकालों के पास टूट गई है। लगभग सप्ताह भर हो गया है, अब तक नहर मरम्मत का काम चालू नहीं हुआ है। इससे हम किसानों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीण किसानों ने कलेक्टर से समस्या का निराकरण कराने की मांग की है। इस दौरान कृपाल वैष्णव, सत्यनारायण सोनी, विनोद, देवांगन सिंह, कमलभान प्रसाद, पंचम प्रसाद, अम्बिका राम, मुकेश कुमार, नारायण प्रसाद, कुंज प्रसाद सहित अन्य लोग शामिल रहे।
Check Also
अंबिकापुर@एसटीपी से नाले के पानी का ट्रीटमे΄ट,ग΄गा को साफ रखने मे΄ सहायक होगा अंबिकापुर
Share जल स्वच्छता और जल स΄वर्धन की दिशा मे΄ अ΄बिकापुर नगर निगम ने एक बड़ी …