अंबिकापुर,07 मार्च 2023 (घटती-घटना)। लखनपुर तहसील कार्यालय में तहसीलदार गरिमा ठाकुर के अध्यक्षता में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया जिसमें तहसील कर्मचारियों व अधिवक्ता संघ के द्वारा मिलजुल के होली मिलन समारोह उल्लास पूर्वक मनाया गया सभी कर्मचारी व अधिवक्ताओं ने एक-दूसरे को रंग गुलाल लगा होली की बधाई दी व सामूहिक रूप से मिष्ठान वितरण किया गया होली मिलन समारोह में तहसीलदार गरिमा ठाकुर, नायब तहसीलदार श्री आई सी यादव, जनपद पंचायत के सीईओ मिश्रा,भाजपा नेता संजीव सेठ, बीईओ सूरज सिंह सहित अधिवक्ता संपत चंदेल, मनोज गुप्ता, सर्वजीत सिंह, कन्हैया साहू, देवदत सोनी, पुलस सोनी, सत्यदेव दास, देहूत सिंह संजय रजवाड़े कर्मचारियों में किरण मेहता, राजेश सोनी, भगवान सिंह, नोहरू राजवाड़े, वंदना, नीलिमा , ब्रिजिट एक्का सहित समस्त कर्मचारी स्टाफ व समस्त अधिवक्ता गण उपस्थित रहे।
Check Also
एमसीबी,@जिले में ध्वजारोहण करेंगी श्रीमती गोमती साय विधायक पत्थलगांव
Share एमसीबी,25 जनवरी 2025 (घटती-घटना)। पत्थलगांव विधायक एवं सरगुजा विकास प्राधिकरण की उपाध्यक्ष श्रीमती गोमती …