सूरजपुर, 24 नवम्बर 2022 (घटती-घटना)। पुलिस अधीक्षक श्री रामकृष्ण साहू के निर्देश पर पुलिस लाईन सूरजपुर में पुलिस जवानों का 15 दिवसीय रिफ्रेसर कोर्स का आयोजन किया गया है जिसमें जिले के सभी थाना-चौकी से 1-1 जवानों को बुलाया गया। इस कोर्स में जवानों को वर्तमान में घटित हो रहे अपराधों के सबंध में न सिर्फ जानकारी दी जाएगी, बल्कि उन्हें आंतरिक प्रशिक्षण के अंतर्गत पुलिस प्रशासन और व्यवहार, थाना प्रबंधन, साइबर क्राइम, आईपीसी सहित अन्य विषयों का प्रशिक्षण दिया जाएगा। आउटडोर में शारीरिक प्रशिक्षण, ड्रिल, हथियारों के बारे में भी प्रशिक्षण दिया जायेगा।
बुधवार को पुलिस कन्ट्रोल रूम के सभाकक्ष में पुलिस अधीक्षक श्री रामकृष्ण साहू ने रिफ्रेसर कोर्स के शुभारंभ अवसर पर जवानों को कहा कि इंडोर-आउटडोर प्रशिक्षण के साथ-साथ लॉ एंड आर्डर, पुलिस मैन्यूअल, वीआईपी ड्यूटी के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को पुख्ता बनाए रखने की जानकारी के साथ-साथ सीसीटीएनएस के कार्यो एवं कम्प्यूटर का बेसिक प्रशिक्षण भी दिया जायेगा। उन्होंने जवानों को कहा कि जिले में किसी प्रकार की कानून व्यवस्था की स्थिति निर्मित होने की सूचना पर फौरन मौके पर पहुंचे और लगन से ड्यूटी करें। कोर्स में सम्मिलित जवानों के आवास एवं भोजन की अच्छी व्यवस्था को लेकर पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए।
इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मधुलिका सिंह, एसडीओपी सूरजपुर प्रकाश सोनी, थाना प्रभारी सूरजपुर प्रकाश राठौर, एसआई नीलाम्बर मिश्रा, एएसआई गंगा प्रसाद यादव, बबीता यादव सहित कोर्स में सम्मिलित सभी जवान मौजूद रहे।
Check Also
सूरजपुर,@डीआईजी व एसएसपी सूरजपुर ने ली क्राइम मीटिंग
Share सूरजपुर,20 जनवरी 2025 (घटती-घटना)। सोमवार, 20 जनवरी को जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय के सभाकक्ष …