अम्बिकापुर@इंटरनेशनल अचीवर्स अवार्ड से डीके सोनी हुए सम्मानित

Share

अम्बिकापुर, 24 नवम्बर 2022 (घटती-घटना)। सामाजिक और आरटीआई कार्यकर्ता डीके सोनी को नेशनल ह्यूमन राइट्स आर्गेनाइजेशन भारत सरकार द्वारा इंटरनेशनल अचीवर्स अवार्ड से सम्मानित किया गया है। 21 नवंबर को अमृतसर में पंजाब के पूर्व उप मुख्यमंत्री ओपी सोनी तथा केनिया देश के अंबेसटर पेट्रिक के हाथों बेस्ट सामाजिक और आरटीआई कार्यकर्ता का इंटरनेशनल अचीवर्स अवार्ड डीके सोनी को दिया गया। उक्त कार्यक्रम में मणिपुर की महिला आयोग की अध्यक्ष के अलावा कई राज्यों के प्रतिनिधि व विभिन्न देश के सामाजिक कार्यकर्ता शामिल हुए।
उक्त अवार्ड डीके सोनी को सरगुजा जिले में आदिवासियों के हित में कार्य करने और ग्राम न्यायालय की स्थापना कराने की पहल को लेकर सर्वोच्च न्यायालय में जनहित याचिका लगाने, और अदानी कंपनी के विरुद्ध सर्वोच्च न्यायालय में जनहित याचिका पेश करने तथा जंगल को बचाने की मुहिम में कार्य करने के कारण तथा आरटीआई के माध्यम से भ्रष्टाचार के विरुद्ध अच्छा कार्य कर लोगो की मदद करने के अलावा समय समय पर जनहित के मुद्दो को उठाने, तथा आदिवासी अंचल में अच्छा कार्य करने के कारण उक्त अवार्ड प्रदान किया गया।
उक्त अवार्ड हेतु प्राप्त होने से डीके सोनी के परिवार तथा मित्रो में खुशी का माहौल है , डीके सोनी का कहना हैं कि यह अवार्ड उनके द्वारा किए जा रहे जनहित के कार्यों को करने की प्रेरणा देता है तथा हिम्मत बढाता है, और भविष्य में आगे और तेज गति से सामाजिक और जनहित के कार्यों को किया जाएगा।


Share

Check Also

सूरजपुर@वरिष्ठ नागरिक संघ ने जिला मुख्यालय में 15 जगहों पर किया प्याऊ का शुभारंभ

Share सूरजपुर,19 अप्रैल 2025 (घटती-घटना)। सूरजपुर (छ.ग.) द्वारा सूरजपुर शहर मे΄ प्रतिवर्ष समय समय पर …

Leave a Reply