सूरजपुर@कुख्यात चोर से 2 लाख 15 हजार रूपये कीमत के चोरी किए गए 6 मोटर सायकल किया जप्त

Share


आरोपी मोटर सायकलों को बिलासपुर,दुर्ग,जांजगीर-चाम्पा व कोरबा से किया था चोरी।

सूरजपुर, 04अप्रैल 2022(घटती घटना)। रेवटी चौकी की पुलिस ने एक कुख्यात चोर से विभिन्न जिलों से चोरी किए गए 6 मोटर सायकल जप्त कर गिरफ्तार किया है जिसकी कीमत 3 लाख 15 हजार रूपये है। दिनांक 04.04.2022 को चौकी प्रभारी रेवटी के.डी.बनर्जी को मुखबीर से सूचना मिली कि रामपुर में एक व्यक्ति चोरी की मोटर सायकल बेचने की फिराक में ग्राहक की तलाश कर रहा है जिसकी सूचना से पुलिस अधीक्षक सूरजपुर श्री राजेश अग्रवाल को अवगत कराने पर उन्होंने तत्काल घेराबंदी कर उसे पकड़ने के निर्देश दिए।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरीश राठौर व एसडीओपी प्रतापपुर अमोलक सिंह के मार्गदर्शन में चौकी रेवटी की पुलिस ग्राम रामपुर पहुंची और संदिग्ध एक व्यक्ति को फैशन प्रो मोटर सायकल सहित पकड़ा। पकड़े गए व्यक्ति ने अपना नाम महेन्द्र उर्फ मोनू पिता श्याम रतन उम्र 26 वर्ष निवासी सिरमीना चौकी कोरबी, थाना पसान जिला कोरबा का रहने वाला बताया जिससे मोटर सायकल के संबंध में दस्तावेज की मांग करने पर कोई दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किया। हिकमत अमली से पूछताछ करने पर पकड़े गए व्यक्ति ने 5 और मोटर सायकल चोरी कर छुपाकर रखना बताया। पुलिस ने आरोपी के निशानदेही पर फैशन प्रो, होण्डा ड्रीम योगा, होण्डा सीबी साईन डीएक्स, हीरो स्पेलेन्डर व हीरो होण्डा साईन मोटर सायकल बरामद किया जो चोरी का होने के पूर्ण अंदेशा पर कुल 6 नग मोटर सायकल कीमत 3 लाख 15 हजार रूपये का जप्त कर इस्तगाशा क्रमांक 01/22 धारा 41(1-4) जा.फौ./379 भादवि के तहत कार्यवाही कर आरोपी महेन्द्र उर्फ मोनू को गिरफ्तार किया है। पूछताछ पर आरोपी ने इन मोटर सायकलों को बिलासपुर, दुर्ग, जांजगीर-चाम्पा एवं कोरबा से चोरी करना बताया है। इस कार्यवाही में चौकी प्रभारी रेवटी के.डी.बनर्जी, प्रधान आरक्षक रामकुमार पैंकरा, अखिलेश यादव, आरक्षक रविन्द्र साय सैनिक रामा सक्रिय रहे।


Share

Check Also

एमसीबी,@जिले में ध्वजारोहण करेंगी श्रीमती गोमती साय विधायक पत्थलगांव

Share एमसीबी,25 जनवरी 2025 (घटती-घटना)। पत्थलगांव विधायक एवं सरगुजा विकास प्राधिकरण की उपाध्यक्ष श्रीमती गोमती …

Leave a Reply