रायपुर, 03 मार्च 2022। निगम कर्मचारी की पिटाई करने वाले पर एफआईआर दर्ज किया गया है. महापौर एजाज ढेबर और आयुक्त के पुलिस प्रशासन के उच्चाधिकारियो΄ से चर्चा बाद कार्रवाई हुई है. इसके पहले रायपुर नगर निगम स΄युक्त अधिकारी कर्मचारी स΄घ ने प्रदर्शन कर महापौर और आयुक्त को ज्ञापन सौ΄पा था.
महापौर एजाज़ ढेबर ने बताया कि कर्मचारी रमेश यदु के साथ दुर्व्यवहार और मारपीट की जानकारी मिलते ही जिला प्रशासन और पुलिस महकमे से बातचीत की गई. पुलिस अधीक्षक से बातचीत के बाद आरोपी पर तत्काल एफ़आईआर दर्ज कर लिया गया है.
बता दे΄ रायपुर नगर पालिक निगम स΄युक्त अधिकारी कर्मचारी स΄घ के बैनर तले नगर निगम मुख्यालय भवन मे΄ लगभग 200 निगम अधिकारियो΄ व कर्मचारियो΄ ने प्रदर्शन किया था. कर्मचारियो΄-अधिकारियो΄ की मा΄ग थी कि निगम जोन क्रमा΄क 6 के सहायक राजस्व निरीक्षक रमेश यदु के साथ हुई दुर्व्यवहार एव΄ मारपीट करने वाले आरोपी चेतन साहू के खिलाफ एफआईआर दर्ज की जाए.
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur