अंबिकापुर@रायगढ़ में वकीलों द्वारा मारपीट की घटना को लेकर आज भी तहसीलदार व नायब तहसीलदार हड़ड़ताल पर

Share

अंबिकापुर, 16 फरवरी 2022(घटती-घटना)। सरगुजा जिले में छग कनिष्ठ प्रशासनिक सेवा संघ के बैनर तले संभागाध्यक्ष संजय राठौर के निर्देशानुसार तथा जिलाध्यक्ष भूषण सिंह मंडावी के मार्गदर्शन में रायगढ़ अंतर्गत न्यायालय परिसर में मारपीट व अभद्र व्यवहार के विरोध में सभी नायब तहसीलदार और तहसीलदार सोमवार 14 फरवरी से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गये हैं। राजस्व विभाग के अधिकारियों के हड़ताल में चले जाने से दूर दराज से आने वाले ग्रामीणों को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। बुधवार को लगातार तीसरे दिन राजस्व मामलों की सुनवाई नही हो पाई तथा पेशी की तारीख बधाई गई। दूसरी तरफ राजस्व विभाग के मामले में पेंडेंसी बढ़ते जा रही है। सभी तहसील कार्यालयों में हड़ताल से लोगों की भीड़ बढ़ रही है। छग कनिष्ठ प्रशासनिक सेवा संघ के अध्यक्ष भूषण सिंह मंडावी ने बताया कि सुरक्षा की दृष्टि से प्रशासन से हमारी कुछ मांगें हैं। घटना को अंजाम देने वाले सभी लोगों की गिरफ्तारी जल्द से जल्द किया जाय। सभी राजस्व न्यायालयों में गार्ड के साथ मोहर्रिर की व्यवस्था की जाए ताकि भयमुक्त माहौल में कार्य किया जा सके। इस तरह की घटना की पुनरावृत्ति न हो यह सुनिश्चित किया जाए। मांग पूरी नही होम पर सभी तहसीलदार, नायब तहसीलदार तथा अधीनस्थ कर्मचारियों के द्वारा शासकीय कार्यों का निष्पादन न करते हुए अनिश्चितकालीन आंदोलन किया जाएगा।
अम्बिकापुर के हड़ताल में तहसीलदार इरशाद अहमद, रामराज सिंह, सहोदर पैकरा, उदयराज सिंह, नायब तहसीलदार संजीत पांडे, किशोर वर्मा, मनीष सूर्यवंशी, कोमल साहू, अनिरुद्ध मिश्रा, नागेश तंजय तथा अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।


Share

Check Also

अम्बिकापुर@नाबालिग लड$की को बहला फुसलाकर घर से 50 हजार रुपए लाने के लिए प्रेरित करने के मामले मे΄ दो पर रिपोर्ट दर्ज

Share अम्बिकापुर,18 अप्रैल 2025 (घटती-घटना)। गा΄धीनगर थाना अ΄तर्गत नाबालिक लड$की को बहला-फुसलाकर 50 हजार रुपये …

Leave a Reply