कोरबा@रिश्ता हुआ शर्मसार,बड़े पिता ने अपने छोटे भाई की बेटी को बनाया हवस का शिकार

Share

कोरबा 08 जनवरी 2022 (घटती-घटना)। कोरबा जिले में पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल अपनी पदस्थापना के बाद से ही संवेदनशीलता के साथ जनहितैषी पुलिसिंग की लगातार कोशिशें कर रहे हैं। इन प्रयासों कुछ ऐसे मौके भी आते है जो प्रयासों को कमजोर करने की कोशिश करते हैं। ऐसा ही नजारा शुक्रवार की देर शाम से आधी रात तक सीएसईबी पुलिस सहायता केंद्र के इर्द-गिर्द देखने को मिला। राहत की बात यह रही कि आरोपी के भागने से पहले पुलिस ने पकड़ढ्ढ।दरअसल सहायता केंद्र के अंतर्गत निवासरत विद्युत संयंत्र के कर्मी ने अपनी बेटी समान लड़की को हवस का शिकार बनाया, लेकिन इसकी रिपोर्ट लिखाने के लिए परिवार को घंटों तक भटकना पड़ा। बालिका 13 वर्षीय स्कूल की छात्रा है, उसके पिता की मौत हो चुकी है और बेवा मां के साथ इस घर में रहती रही। उसका बड़ा पिता जिसका नाम दिलीप बताया जा रहा है, उसकी बुरी नीयत अपनी बेवा बहू पर रही। बहू को जब उसने हवस का शिकार बनाया तो परिवार की बदनामी के डर से बात को दबा बैठी लेकिन मन में कसक लिए कोरबा छोड़कर कढ्ढम के लिए बनारस चली गई। कोरबा छोड़ते वक्त दिलीप ने बेटी का पालन-पोषण करने की बात कह कर रख लिया। दो दिन पहले 5 जनवरी को बड़े पिता ने उसके साथ बलात्कार किया। पीडç¸ता ने किसी तरह दूसरे दिन अपनी मां को घटना के बारे में फोन से बताया। उसकी मां बनारस से तत्काल साधन कर 7 जनवरी को शाम 6 बजे कोरबा पहुंची। उसने अपने करीबी रिश्तेदारों को भी बताया और शाम 7 बजे बेटी को लेकर रिपोर्ट लिखाने सीएसईबी पुलिस सहायता केंद्र पहुंची। साथ में दूसरे रिश्तेदार भी थे। यहां इस गंभीर और संवेदनशील मामले में तत्काल एफआईआर दर्ज कर अपराधी की धरपकड़ करने की बजाय पीडç¸ता और बच्ची को एक कमरे में बिठा कर कर्मी अंदर-बाहर होते रहे। इधर बाहर मौजूद रिश्तेदारों के इधर-उधर भटकने पर कुछ मीडिया कर्मियों की नजर पड़ने पर उन्होंने जानकारी हासिल कर दबाव बनाया। कुछ जनप्रतिनिधि भी पहुंच गए थे। जैसे ही बात पुलिस अधीक्षक के संज्ञान में लाए गई ,तो उन्होंने तत्काल निरीक्षक पदोन्नत एसआई श्रीमती भावना खंडारे को निर्देश दिए। रात लगभग 10:30 बजे भावना खंडारे पुलिस सहायता केंद्र पहुंचीं और बयान लिया। बच्ची को साथ लेकर मुलाहिजा के लिए महिला चिकित्सक के बुलाए अनुसार उनके पास ले जाया गया। पीçड़ता की मां के मुताबिक यह सारा घटनाक्रम रात 2 बजे तक चलता रहा। पुलिस द्वारा कुछ नहीं पता चल रहा है, कह कर बात को टाला जाता रहा लेकिन अंत में पीडç¸ता ने ही बताया कि उसके कपड़े उसने छुपा कर रखे हैं तब कपड़े को बरामद कर जप्त किया गया।इस मामले में रात से ही मीडिया कर्मियों द्वारा लगातार चौकी प्रभारी एसआई नवल साव से संपर्क कर नजर बनाए रखी गई। जैसे ही पुलिस कप्तान हरकत में आए और मीडिया का दबाव बढ़ा तो आरोपी को पकड़ने के लिए कोशिश शुरू हुई।घटना को अंजाम देने और पुलिस में अपराध दर्ज होने के बाद से आरोपी फरार चल रहा था। साइबर सेल के सहयोग से आरोपी को गिरफ्तार किया गया ढ्ढ सीएसईबी चौकी प्रभारी नवल साब ने बताया कि आरोपी ने अपना अपराध स्वीकार किया है। पीडç¸त परिवार ने मदद के लिए मीडिया कर्मियों को धन्यवाद दिया ।


Share

Check Also

बैकुण्ठपुर@सोनार उत्थान समाज का होली मिलन कार्यक्रम बैकुंठपुर पटना एवं रिक्त पदों की नियुक्ति

Share – संवाददाता –बैकुंठपुर, 28 मार्च 2024 (घटती-घटना)। सोनार उत्थान समाज कोरिया जिला बैकुंठपुर एवं …

Leave a Reply

error: Content is protected !!