Breaking News

अम्बिकापुर@अंशकालीन स्कूल सफाई कर्मचारी नहीं कर सके पंचायत मंत्री के निवास का घेराव

Share

अम्बिकापुर 18 दिसम्बर 2021 (घटती-घटना)। छत्तीसगढ़ अंशकालीन स्कूल सफाई कर्मचारी कल्याण संघ के बैनर तले शनिवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल का आह्वान करते हुए स्थानीय पीजी कॉलेज मैदान में सभा का आयोजन किया गया। नियमितीकरण सहित मांगों को लेकर अंशकालीन स्कूल सफाई कर्मचारी रैली निकालकर पंचायत मंत्री के निवास जाने की तैयारी कर रहे थे, परंतु पुलिस-प्रशासन ने उन्हें पीजी कॉलेज मैदान में ही रोक दिया। अंशकालीन सफाई कर्मचारियों के इस प्रदर्शन को लेकर भारी संख्या में पुलिस बल पीजी कॉलेज मैदान में मौजूद रहा। गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ के समस्त शालाओं में वर्ष 2011 से 43 हजार कर्मचारी स्कूल सफाई कर्मचारी के रूप में कार्य करते आ रहे हैं। इसके एवज में उन्हें महज 2300 रुपए मासिक मानदेय प्रदान किया जाता है। चूंकि वर्तमान समय में 2300 रुपए में परिवार का भरण पोषण कर पाना असंभव है। इसलिए कर्मचारियों की आर्थिक एवं मानसिक परेशानियां दिनों दिन बढ़ती जा रही है। प्रदर्शन कर रहे कर्मचारियों ने कहा कि चुनाव घोषणा पत्र 2018 में कांग्रेस द्वारा हमें अंशकालीन से पूर्ण कालीन नियमित करने का वादा किया था, इसके लिए हमने चुनाव के पश्चात् कांग्रेस के कई मंत्रियों विधायकों को ज्ञापन सौंपा तथा दांडी यात्रा भी निकाली। अपनी मांग को लेकर कर्मचारियों ने स्कूल शिक्षा विभाग के शिक्षा मंत्री से भी मुलाकात की थी। उस समय मंत्रियों ने कर्मचारियों को आश्वस्त किया था कि आपकी मांगों को हम बजट सत्र 2021 में पूरा कर देगें, परंतु आज तक हमारी मांगों पर ध्यान नहीं दिया गया। शिक्षा सचिव द्वारा एक कमेटी का भी गठन किया गया, जिसमें 15 दिवस में हमारी मांगों को पूरा करने का भरोसा दिलाया गया था, परंतु 3 माह बीत जाने पर भी कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया, न ही पत्र को मुख्यमंत्री तक पहुंचाया गया। इससे निराश होकर स्कूल सफाई कर्मचारियों ने उग्र आंदोलन के रूप में बस्तर के झीरम घाटी से दांडी यात्रा करते हुए मुख्यमंत्री निवास का घेराव करने का निर्णय लिया है। अपनी मांग को लेकर संभाग भर के सफाई कर्मचारी शनिवार को पीजी कॉलेज मैदान में इकट्ठा हुए थे वहां से रैली निकालकर पंचायत मंत्री के निवास स्थान जाने का फैसला लिया था। कर्मचारियों के इस प्रदर्शन को देखते हुए भारी संख्या में पुलिस बल मौके पर तैनात था तथा आखिरकार उनकी रैली को पीजी कॉलेज मैदान में ही रोक दिया गया। प्रशासन ने कहा कि शांति पूर्वक अपनी मांगों को रखना है तो शहर के धरना स्थल पर आप प्रदर्शन कर सकते हैं। फिलहाल कर्मचारियों को रैली नहीं निकालने देने पर कई कर्मचारियों में रोष भी देखा गया।
पूर्णकालीन तत्काल
करे सरकार
कर्मचारियों ने कहा कि स्कूल सफाई कर्मचारी दिन भर स्कूलों में कार्य करते है, जिसमें टॉयलेट की साफ-सफाई, शाला प्रांगण की सफाई, कमरों की सफाई, पालक रजिस्टर घुमाना, मध्यान्ह भोजन, इस प्रकार अनेकों कार्य करते है, परंतु इसके एवज में शासन हमें महज 2300 रूपए मासिक मानदेय प्रदान करता है। हम चाहते हैं कि तत्काल हमारी मांग अंशकालीन से पूर्ण कालीन करते हुए नियमितीकरण किया जाए।


Share

Check Also

बलरामपुर,@ 03 लोगों के विरूद्ध कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी के द्वारा की गई जिला बदर की कार्यवाही

Share बलरामपुर,19 अपै्रल 2024 (घटती-घटना)। जिले में शांतिपूर्ण लोकसभा निर्वाचन संपन्न कराने प्रशासन द्वारा आदर्श …

Leave a Reply

error: Content is protected !!