अम्बिकापुर@जंगल में ड्रोन कैमरे से की जा रही सिरफिरे हत्या के आरोपी की तलाशी

Share

पुलिस अधीक्षक अमित कांबले द्वारा चार टीमों का किया गठन,जंगल में हर दिन घंटो सर्चिंग

अम्बिकापुर 15 दिसम्बर 2021 (घटती-घटना)। पहली बार सरगुजा में आरोपी को पकडऩे के लिए ड्रोन का सहारा लेना पड़ा है। इसके बावजूद भी आरोपी पुलिस के हाथ नहीं आ रही है। सिरफिरे आरोपी पुलिस को पसीना छुड़ाकर रख दिया है। पुलिस आरोपी को पकडऩे के लिए हर दिन घंटनों जंगलामें में सिर्चिंग अभियान चला रही है। वहीं पुलिस को आरोपी को जंगल में ही छिपे रहने की जानकारी लगातार मिल रही है। पुलिस हर दिन घंटों जंगल की खाक छान रही है। पुलिस को अब तक आरोपी हाथ नहीं लग पाया है। जबकि आरोपी अपने साथ तब्बल भी रखा है।
गौरतलब है कि दस दिसंबर को ग्राम बकना थाना कोतवाली निवासी सरस्वती दास पति राजू दास उम्र 30 वर्ष को पड़ोस का रहने वाला चंदेश्वर पिता शिवबालक ने तब्बल से मार कर हत्या कर दी थी। इसके बाद उसके पिता पर भी हमला कर दिया था। इससे वह बाल बाल बच गया और गंभीर रूप से जख्मी हो गया है। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी आरोपी फरार है। आरोपी को पकडऩे के लिए पुलिस हर दिन गांव व आस पास के क्षेत्रों में सर्चिंग चला रही है पर आरोपी का कहीं पता नहीं चला है। बुधवार की सुबह से ही पुलिस अधीक्षक अमित कांबले द्वारा चार टीमों का गठन करके ग्राम बकना एवं आसपास के ग्रामों में तथा उस गांव के नदी नाला एवं जंगली इलाकों में तलाशी अभियान चलाया गया। जिसमें अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सरगुजा विवेक शुक्ला के नेतृत्व मैं नगर पुलिस अधीक्षक पुष्कर शर्मा कोतवाली के पूरे स्टाफ तथा साइबर की टीम लगी थी। जो ग्राम बकना, बढ़ौली, कंचनपुर, अखोरा एवं ग्राम सिधमा मैं तलाशी अभियान चलाया गया। सुबह से दोपहर दो बजे तक अभियान चला। जिसमें ग्राम वासियों से पूछताछ भी की गई। इसके बावजूद भी आरोपी चंदेश्वर का पता नहीं चल पाया है। पुलिस ने ग्रामवासियों से भी आग्रह किया है कि आरोपी चंदेश्वर जैसे ही दिखाई दे पुलिस को सूचना दें। घबराने की जरूरत नहीं है। पुलिस तत्परता पूर्वक पतासाजी कर रही है। आरोपी को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा। पुलिस का मनना है कि आरोपी घने जंगल में ही छिपा है। पुलिस घटना के बाद हर दिन घंटों आस पास के जंगल, झाड़ में सर्चिंग अभियान चला कर आरोपी की पता तलाशी की जा रही है पर उसका कहीं पता नहीं चल पा रहा है। पुलिस आरोपी को पता करने के लिए जंगल में ड्रोन का सहारा लेना पड़ा। इसके बाद भी पता नहंी चल पाया है।

ग्रामीणों में भय की स्थिति

आरोपी सिरफिरा है। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी अपने साथ तब्बल लेकर फरार हुआ है। ग्रामीणों का भय है कि सिरफिरा व्यक्ति है अगर जंगल झाड़ से निकल कर किसी पर अचान हमला न कर दे। इसे बाद की आशंका को लेकर ग्रामीणों में भय की स्थिति बनी हुई है। ग्रामीणों का दावा है कि आरोपी जंगल में ही छिपा है। पर बात यह है कि घटना के 5-6 दिन बात तक आखिर कार व भूखे प्यासे जंगल में कैसे रह सकता है। वहीं ग्रामीणों का कहना है कि उसे जंगल के समीप कई बार देखा भी गया है।


Share

Check Also

कोरबा@न्यू कोरबा हॉस्पिटल में इलाज के लिए लाए स्वस्थ मरीज की हुई मौत

Share परिजन ने प्रबंधन पर लापरवाही का लगाया आरोप -राजा मुखर्जी-कोरबा 27 मार्च 2024 (घटती-घटना)। …

Leave a Reply

error: Content is protected !!