अम्बिकापुर @सोहगा गोठान में समूह की महिलाओं ने सुनी लोकवाणी

Share

अम्बिकापुर 12 दिसम्बर 2021 (घटती-घटना)। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की मासिक रेडियो वार्ता लोकवाणी की 24वीं कड़ी का प्रसारण रविवार 12 दिसंबर को अकाशवाणी, एफएम रेडियो सहित क्षेत्रीय टीवी चैनलों में हुआ। लोकवाणी में इसबार मुख्यमंत्री ने नवा छत्तीसगढ़ और न्याय के तीन वर्ष विषय पर प्रदेशवासियों से बात की। इस कड़ी को अम्बिकापुर जनपद के आदर्श गोठान में स्व सहायता समूह की महिलाएं और ग्रामीणों ने उत्साह के साथ सुनी। महिलाओं और ग्रामीणों ने लोकवाणी को नई-नई योजनाओं और सरकार के कार्यां की जानकारी मिलने का अच्छा माध्यम बताया ।
मुख्यमंत्री श्री बघेल ने लोकवाणी में कहा कि छत्तीसगढ़ मॉडल वास्तव में सहभागिता, समन्वय, सर्वहित, अपनी विरासत का सम्मान करते हुए, सद्भाव के साथ मिलजुलकर आगे बढ़ने के विचार से प्रेरित है। छत्तीसगढ़ के विकास मॉडल में सबसे बड़ी बात है, एक दूसरे का साथ, चाहे वह योजनाओं के रूप में हो या परस्पर सहयोग के रूप में। उदाहरण के लिए जब हम गांव की बात करते हैं तो किसी एक विभाग या एक योजना की बात नहीं करते। नरवा, गरुवा, घुरुवा, बारी, गोधन न्याय योजना से शुरूआत करते हुए मल्टीयूटीलिटी सेंटर, रूरल इंडस्टि्रयल पार्क और फूडपार्क तक पहुंच जाते है।


Share

Check Also

कोरबा@न्यू कोरबा हॉस्पिटल में इलाज के लिए लाए स्वस्थ मरीज की हुई मौत

Share परिजन ने प्रबंधन पर लापरवाही का लगाया आरोप -राजा मुखर्जी-कोरबा 27 मार्च 2024 (घटती-घटना)। …

Leave a Reply

error: Content is protected !!