अम्बिकापुर@आदिवासियों की सदियों पुरानी रही है समृद्ध सांस्कृतिक परम्परा

Share

अम्बिकापुर 11 दिसम्बर 2021 (घटती-घटना)। आजादी के 75वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में आजादी का अमृत महोत्‍सव के तहत सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय भारत सरकार के पत्र सूचना कार्यालय (पीआईबी), रायपुर और प्रादेशिक लोकसंपर्क कार्यालय (आरओबी), रायपुर के संयुक्‍त तत्‍वावधान में क्षेत्रीय लोकसंपर्क कार्यालय ( एफओबी), अंबिकापुर के सहयोग से जन जातीय गौरव दिवस जो कि आदिवासियों के जीवन सुधार में शिक्षा का महत्व’ विषय पर वेबिनार का आयोजन किया गया। अतिथि वक्ताओं के रूप में गिरीश गुप्ता, जिला परियोजना अधिकारी सरगुजा और एम. सिद्धिकी निदेशक, जन शिक्षण संस्थान, अंबिकापुर ने इस वेबिनार को संबोधित किया। साथ ही सांस्‍कृतिक दलों के लोक कलाकार तथा महाविद्यालयों एवं विद्यालयों के छात्र एवं छात्राएं इस वेबिनार में शामिल हुए । वेबिनार को संबोधित करते हुए गिरीश गुप्ता, जिला परियोजना अधिकारी (साक्षरता), सरगुजा ने बताया कि छत्‍तीसगढ़ के आदिवासियों की सदियों पुरानी समृद्ध सांस्‍कृतिक परम्‍परा रही है। उन्‍होंने बताया कि विकास के एक मुख्य मापदंड के रूप में शिक्षा के महत्त्व को देखते हुए यह आवश्यक है आदिवासियों की शिक्षा की व्यवस्था किस रूप में हो रही है इस पर विशेष ध्यान दिया जाए। वर्तमान में सामान्‍य साक्षरता के साथ ही साथ वित्‍तीय साक्षरता और विधिक साक्षरता पर भी ध्‍यान दिया जा रहा है ताकि वे डिजिटल लेनदेन को सीख सकें और विधि की जानकारी से अपने अधिकारियों के प्रति जागरूक हो सकें। इसी तारतम्य मे जनजातीय समाज यानी आदिवासियों के उत्थान और कल्याण के लिए जन शिक्षण संस्थान सरगुजा लगातार काम कर रही है। कौशल विकास और उद्यमिता मंत्रालय भारत सरकार द्वारा आयोजित जन शिक्षण संस्थान द्वारा आदिवासी मामलों में नई-नई योजनाओं को जमीनी स्तर पर रखकर और उनका क्रियान्वयन कर उन्हें समाज की मुख्यधारा से जोड़ने का काम कर रहा है ।जनजातीय लोगों के विकास के साथ ही उनकी सामाजिक, सांस्कृतिक, कौशल विकास, रोजगार, स्वरोजगार और स्वास्थ्य जैसी अनेक उपयोगी सुरक्षा के लिए कई कदम उठाए हैं। इसी का परिणाम है कि अब वो शहरो के अन्य लोगों के साथ कदम से कदम मिलाकर चलने लगे हैं । वेबिनार के प्रारम्‍भ में अतिथियों का स्‍वागत करते हुए पत्र सूचना कार्यालय, रायपुर और प्रादेशिक लोकसंपर्क कार्यालय, रायपुर के अपर महानिदेशक, अभिषेक दयाल ने आयोजन के उद्देश्‍यों के संबंध में विस्‍तृत जानकारी दी। अंत में आभार प्रदर्शन, प्रादेशिक लोकसंपर्क कार्यालय (आरओबी), रायपुर के कार्यालय प्रमुख, शैलेष फाये ने किया। वेबिनार का संचालन क्षेत्रीय लोकसंपर्क कार्यालय (एफओबी), अंबिकापुर के प्रचार सहायक हिमांशु सोनी ने किया ।


Share

Check Also

बैकुण्ठपुर@सोनार उत्थान समाज का होली मिलन कार्यक्रम बैकुंठपुर पटना एवं रिक्त पदों की नियुक्ति

Share – संवाददाता –बैकुंठपुर, 28 मार्च 2024 (घटती-घटना)। सोनार उत्थान समाज कोरिया जिला बैकुंठपुर एवं …

Leave a Reply

error: Content is protected !!