अम्बिकापुर,@ग्राम भकुरमा जुजडाँडा के ग्रामीणों को पीना पड़ रहा है नाले का पानी,सड़क भी नसीब नहीं

Share

मूलभूत समस्याओं से कोसो दूर,आज़जाद सेवा संघ छत्तीसगढ़ ने सौंपा ज्ञापन

अम्बिकापुर,10 दिसम्बर 2021 (घटती-घटना)। आज़ाद सेवा संघ छत्तीसगढ़ प्रदेश सचिव रचित मिश्रा के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं एवं ग्राम वासियों के द्वारा सरगुजा कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर बताया कि ग्राम पंचायत भकुरमा उदयपुर गांव वासियों को अनेकों समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। जो कुछ इस प्रकार हैं भकुरमा से जुजडाँडा जाने वाली 4 किलोमीटर तक कोई भी सड़क नहीं है। सड़क ना होने के कारण वहां के लोगों को अस्पताल जाना हो अन्य कार्यों के लिए जाना हो तो उन्हें पहले 10 बार सोचना पड़ता है। क्योंकि जो जाने का रास्ता है उसमें नाले के पानी भरने के कारण पूरा रास्ता कीचड़ और गड्ढों से भर जाता है और ना किसी प्रकार की सही तरीके से पानी की सुविधा है सही तरीके से पानी की सुविधा ना होने के कारण वहां के लोगों को नाले के पानी को पीना पड़ता है एवं नाले के ही पानी से अन्य कामों में लेते हैं आज के समय में भी ग्राम वासियों को पानी की किल्लत झेलना पड़ रहा है जोकि बहुत शर्म की बात है गर्मियों के दिन में वहां के लोगों को पानी के लिए तड़पना पड़ता है और बरसातों के दिन में जब कीचड़ हो जाता है नाले में तुम्हें कीचड़ वाला पानी पीना पड़ता है और जिस कारण ना वहां के पाठशाला में छात्रों के लिए पानी की सुविधा नहीं है बोरिंग हुआ पर आज करीब 3 या 4 साल से बोरिंग खाली पड़ा हुआ है उस पर कोई भी कार्य नहीं किया गया।आज़ाद सेवा संघ छत्तीसगढ़ मांग किया है उपरोक्त समस्याओं पर ध्यान दिया जाए और 10 दिवस अंतराल में सभी समस्याओं उचित कार्य शुरू कराया जाए अन्यथा 10 दिवस के अंतराल में शुरू नहीं होता है तो आजाद सेवा संघ के द्वारा उग्र प्रदर्शन किया जाएगा।ज्ञापन सौंपते समय उपस्थित रहे रणवीर सिंह गणेश मिश्रा प्रतीक गुप्ता दिलेश्वर आनंद पटेल सरिता साहू संगीता स्वाति सिंह हर्ष गुप्ता सुरेश, अदित्य, मनीषा, रेखा , चंद्रदीप अभिनव चतुर्वेदी एवं भारी संख्या में ग्राम वासी उपस्थित रहे।


Share

Check Also

बैकुण्ठपुर@सोनार उत्थान समाज का होली मिलन कार्यक्रम बैकुंठपुर पटना एवं रिक्त पदों की नियुक्ति

Share – संवाददाता –बैकुंठपुर, 28 मार्च 2024 (घटती-घटना)। सोनार उत्थान समाज कोरिया जिला बैकुंठपुर एवं …

Leave a Reply

error: Content is protected !!