कोरबा @अधिकारियों की लापरवाही के कारण,कुसमुण्डा कॉलोनीवासी दूषित पानी पीने को हुए मजबूर

Share

  • राजा मुखर्जी –
    कोरबा 03 दिसम्बर 2021 (घटती-घटना)
    । जिले के कोयलांचल क्षेत्र कुसमुण्डा में एसईसीएल आवासीय कालोनियों में नाली का पानी सप्लाई हो रहा है, यहां रहने वाले कर्मचारी कढ्ढ कहना हैं के, जल आपूर्ति में हो रहे इस अनिमितता कि शिकायत होने के बाद भी किसी प्रकार की कार्यवाही न होना कुसमुण्डा प्रबन्धन की अपने ही कामगारों के स्वस्थ से खिलवाड़ को प्रदर्शित कर रहा हैं। कुसमुण्डा क्षेत्र के विकास नगर कॉलोनी अंतर्गत मटर क्रमांक एम – 618 से 634 के आवासों की पानी सप्लाई पाइप लाइन, आवासों के पीछे नाली के पास से ही गुजरी है, जिसमे अनगिनत छेद हो गए है, जब पानी शुरू होता है तो इस छिद्रों से पानी बाहर नाली में जाने लगता है,पर वही जब पानी बंद होता है, तो वह अपने साथ नाली के पानी को भी खींच कर घरो तक पहुंचा रहा है। इसके अलावा इन छेदों की वजह से घरो तक तेजी से पानी की सप्लाई नहीं हो पाती। आपको बता दें की ,अहिरन नदी के पानी को जल उपचार संयंत्र(पानी फिल्टर) तक लाया जाता है, जहां से पानी की शुद्धिकरण कर कॉलोनियों तक 6 से 8 इंच मोटे पाइप के माध्यम से सप्लाई किया जाता है,इन्ही पाइप में अनगिनत छेद हो गए है, जो परेशानी का कारण बन रहा है। कोयले के उत्पादन में सहभागी कामगारों को हो रही इस परेशानी कढ्ढ सिविल विभाग के अधिकारी सुध नहीं ले रहे,जिससे परेशान होकर स्वयं कर्मचारी इस परेशानी से निजात पाने ,अपील कर रहे हैं। विभाग के अधिकारी के लापरवाही से, कोयले के उत्पादन में लगे कर्मचारी परिवार सहित दूषित पानी पीने को मजबूर है।

Share

Check Also

कोरबा,@भाजपा ने जो कहा वो कर दिखाया : सुश्री सरोज पांडेय

Share कोरबा, 25 अपै्रल 2024 (घटती-घटना)। कोरबा लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी डॉ. सरोज पांडेय …

Leave a Reply

error: Content is protected !!