अम्बिकापुर @एसएनसीयू से नवजात के गुम होने की आशंका,घंटों मचा रहा हड़कंप

Share

अपना बच्चा समझ कर बच्चे को छत पर ले गई थी दूसरी महिला

अम्बिकापुर 18 नवम्बर 2021 (घटती-घटना)। मेडिकल कॉलेज अस्पताल के एसएनसीयू में एक बार फिर लापरवाही का मामला सामने आया है। एनएनसीयू में भर्ती एक नवजात बच्चा वार्मर में नहीं मिलने से चोरी की आशांका पर परिजन के साथ-साथ अस्पताल प्रशासन लगभग 6 घंटे तक परेशान रहा। जब सीसीटीवी की जांच की गई तो पता चला कि बच्चा किसी दूसरी महिला के पास चला गया है। महिला भूलवश एनएनसीयू के वार्मर से अपने बच्चे के उठाने की बजाय दूसरे बच्चे को उठा ली और उसे छत पर ले जाकर धूप में मालिश करने के बाद अपने पास रखी थी। बच्चेके मिल जाने पर उसके माता-पिता की खुशी वापस लौट गई। बच्चे की चोरी होने की आशंका पर परिजन काफी परेशान थे।
दरिमा थाना क्षेत्र के ग्राम बेलखरिखा निवासी कलेश्वर सिंह ने 12 नवंबर को अपनी पत्नी तारा सिंह को डिलीवरी के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया था। महिला ने 13 नवंबर की दोपहर ऑपरेशन से बच्चे को जन्म दिया था। नवजात का स्वास्थ्य ठीक नहीं होने पर डॉक्टर ने उसे एसएनसीयू में भर्ती कराया था। गुरुवार की सुबह 5 बच्चे बच्चे की साफ-सफाई के लिए परिजन को बुलाया गया। परिजन बच्चे को साफ सफाई कर एसएनसीयू वार्ड से बाहर आ गए। एक घंटे बाद पुन: बच्चे को दूध पिलाने के लिए बुलाया गया। बच्चे की मां तारा सिंह जब नवजात को दूध पिलाने गई एसएनसीयू में गई तो वार्मर में बच्चा नहीं था। उसने बाहर निकल कर इसकी जानकारी परिजन को दी। परिजन ने जब एसएनसीयू के स्टाफ नर्स से पूछा तो वार्मर में बच्चा नहीं होने पर हड़कंप मच गया। बच्चे के पिता ने इसकी शिकायत मणिपुर चौकी में की। सूचना पर पुलिस ने अस्पताल पहुंच कर जांच की और वार्ड में लगे सीसीटीवी की जांच कराई गई तो पता चला कि दूसरी महिला अपना बच्चा समझ कर वार्मर से उठा ली है। लगभग 6 घंटे तक महिला अपना बच्चा समझ कर अस्पताल के छत पर धूप में मालिश कर रखी रही।एसएनसीयू में लापरवाही थमने का नाम नहीं ले रही है। स्टाफ नर्स की लापरवाही के कारण परिजन को 6 घंटे तक परेशान होना पड़ा। एसएनसीयू से महिला अपना बच्चा समझ कर दूसरे बच्चे को उठा ली और स्टाफ नर्स को इसका पता तक नहीं चला। इस तरह से एसएनसीयू में घोर लापरवाही पर परिजन ने स्टाफ नर्स के प्रति नाराजगी व्यक्त की है।


Share

Check Also

कोरबा@न्यू कोरबा हॉस्पिटल में इलाज के लिए लाए स्वस्थ मरीज की हुई मौत

Share परिजन ने प्रबंधन पर लापरवाही का लगाया आरोप -राजा मुखर्जी-कोरबा 27 मार्च 2024 (घटती-घटना)। …

Leave a Reply

error: Content is protected !!