बैकु΄ठपुर @खड़गवां ब्लॉक नवीन जिला एमसीबी में हो सकता है शामिल,अधिसूचना राजपत्र में जारी

Share

दावा-आपत्ति के लिए 60 दिन का मिला समय,कोरिया जिले के साथ न्याय या अन्याय ?

क्या राजनीतिक द्वेष कोरिया के बर्बादी का हैकारण ? कई तरह के आरोप अब लगने हो गए हैं शुरू

  • रवि सिंह

बैकु΄ठपुर 14 नवम्बर 2021 (घटती-घटना)। कोरिया से अलग हुए नवीन जिला एमसीबी (मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर) में खड़गवां विकासखण्ड को शामिल करना प्रस्तावित किया गया है। राजपत्र में एमसीबी को शामिल कर दिया गया है इसकी अधिसूचना जारी कर दी गयी है। जिसके लिए भरतपुर सोनहत विधायक गुलाब कमरों और मनेंद्रगढ़ विधायक डॉ विनय जायसवाल ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत और राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल को धन्यवाद ज्ञापित किया है। राजपत्र के मुताबिक जिला कोरिया के उपखंड मनेन्द्रगढ़, तहसील मनेन्द्रगढ़ एवं केल्हारी, तथा उपखंड भरतपुर तहसील भरतपुर तथा उपखंड खड़गवां-चिरमिरी, तहसील खड़गवां एवं चिरमिरी को समाविष्ट करते हुए, नवीन जिला “मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर” का सृजन किया गया है। नवीन जिला की सीमाएं उत्तर में तहसील कुसमी, जिला सीधी एवं जिला सिंगरौली (म.प्र.) दक्षिण में-तहसील पोडी उपरोडा जिला कोरबा एवं तहसील रामानुजनगर जिला सूरजपुर (छ.ग.) पूर्व में तहसील बैकुण्ठपुर एवं सोनहत, जिला कोरिया (छ.ग.) व पश्चिम में जिला गौरेला- पेंड्रा – मरवाही (छ.ग.), अनुपपुर एवं शहडोल (मप्र) हैं।
राजपत्र के मुताबिक क्रमांक एफ 11-39 / 2021 / सात- 4. छत्तीसगढ़ भू-राजस्व संहिता, 1959 (क्र. 20 सन् 1959) की धारा 13 की उपधारा (2) के परन्तुक में अन्तर्विष्ट उपबंधों के अनुसरण में, एतद्द्वारा, यह सूचना दी जाती है कि उक्त संहिता की धारा 13 की उप-धारा (2) द्वारा प्रदत्त शक्तियों को प्रयोग में लाते हुए, राज्य सरकार, नीचे दी गई अनुसूची में विनिर्दिष्ट अनुसार जिला कोरिया की सीमाओं को परिवर्तित करना, नवीन जिला “मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर” का सृजन करना, तथा उनकी सीमाओं को परिभाषित करना प्रस्तावित करती है. राजपत्र में इस सूचना के प्रकाशन के दिनांक से साठ दिवस की समाप्ति पर प्रस्ताव पर विचार किया जायेगा तथा इसके संबंध में कोई भी आपत्तियाँ या सुझाव लिखित में सचिव राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग, छत्तीसगढ़ शासन, मंत्रालय, महानदी भवन, कैपिटल कॉम्पलेक्स, नवा रायपुर अटल नगर, जिला रायपुर को उक्त अवधि की समाप्ति के पूर्व अग्रेषित किये जा सकेंगे। आपको बता दें कि खड़गवां ब्लॉक के लगभग सभी ग्राम पंचायतों ने ग्राम सभा मे प्रस्ताव पारित कर कोरिया जिले में ही रहने की मंशा जाहिर की है। संविधान के मुताबिक ग्राम सभा का प्रस्ताव अकाट्य होता है।

कोरिया जिला कांग्रेस की आंतरिक कलह का शिकार हुआ

देवेंद्र तिवारी जिला उपाध्यक्ष भाजपा ने कहा राजपत्र अधिसूचना जारी होने के बाद ही साथ ही नवीन जिले एमसीबी में खड़गवां ब्लॉक के शामिल होने की खबर आते जिला उपाध्यक्ष भाजपा देवेंद्र तिवारी ने बयान जारी करते हुए कहा है कि कोरिया जिला कांग्रेस के आंतरिक कलह का शिकार हो गया, अब कांग्रेस के लोगों को जवाब देना होगा कि प्रदेश के मुखिया ने जब उन्हें आस्वस्त किया था कि कोरिया जिले के साथ अन्याय नहीं किया जाएगा तब इतना बड़ा अन्याय कैसे हो गया, वहीं उन्होंने यह भी कहा कि कोरिया जिले वासी ठगे गए और अब हमें न्यायालय की शरण मे ही जिले की अस्मिता का मान बचाने आगे आना होगा, वैसे भी नवीन जिले का गठन ही गलत तरीके से जन भावनाओं के विपरीत है इसलिए अब न्यायालय से ही आस शेष है।

कोरिया जिले कि पहचान ही छीन ली गई

ग्राम पटना निवासी आदिम जाति सेवा सहकारी समिति मर्यादित अध्यक्ष व युवा नेता कांग्रेस विजय सिंह ने कहा कि कोरिया जिले का नामकरण खड़गवां विकासखण्ड अंतर्गत स्थित कोरियागढ़ पहाड़ के नाम पर ही कभी किया गया था, जिले का विभाजन किया गया यह भले ही विकेंद्रीकरण की सरकार की नीति अनुसार सही कहा जा सकता है लेकिन किसी जिले के अस्तित्व से ही खिलवाड़ करना सही नहीं कहा जा सकता और यह बहोत बड़ा अन्याय है कोरिया जिले वासियों के साथ, कोरिया जिला हमेशा से सहिष्णुता की मिसाल पेश करता आया और हमेशा जिलेवासियों ने सभी के सम्मान का ख्याल रखा आज जिले के साथ अन्याय किया गया जिससे जिले वासी व्यथित हैं।

अब न्यायालय की शरण मे जाकर मांगेंगे न्याय

पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष व भाजपा जिला उपाध्यक्ष शैलेश शिवहरे ने कहा कि अब कोरिया जिले के अस्तित्व की रक्षा के लिए जिलेवासियों का भरोसा न्यायालय पर ही रह गया है और एकमात्र यही एक विकल्प जिलेवासियों के पास शेष भी रह गया है,कोरिया के अस्तित्व को वर्तमान सरकार ने खतरे में डाल दिया है, द्वेष की राजनीति में कोरिया जिलेवासियों को अंधेरे में रखकर उनका सबकुछ छीन लिया गया है,जिलेवासियों का अधिकार जब छीन रहा था चुने हुए जनप्रतिधि भी तब मूक दर्शक बनकर देख रहे थे,अपनी ही सरकार में क्षेत्र के सत्ताधारी दल के जनप्रतिधि अपने ही जिले व जिलेवासियों की अस्मिता की रक्षा नहीं कर सके यह खेदजनक रहा।


Share

Check Also

बैकुण्ठपुर@सोनार उत्थान समाज का होली मिलन कार्यक्रम बैकुंठपुर पटना एवं रिक्त पदों की नियुक्ति

Share – संवाददाता –बैकुंठपुर, 28 मार्च 2024 (घटती-घटना)। सोनार उत्थान समाज कोरिया जिला बैकुंठपुर एवं …

Leave a Reply

error: Content is protected !!