बैकु΄ठपुर@चोरी की मोटरसाइकिलें बरामद,अलग अलग जगह से कई मोटरसाइकिल पुलिस ने की बरामद

Share

बैकु΄ठपुर 07 नवम्बर 2021 (घटती-घटना)। बैकुंठपुर क्षेत्र में मोटरसाइकिल चोरी की वारदात काफी तेजी से बढ़ रही थी, जिसे लेकर पुलिस भी परेशान थी वहीं पुलिस ने मुहिम चलाकर क्षेत्र के मोटरसाइकिल चोरों के गिरोह को पकड़ने में सफलता भी प्राप्त की, वहीं दूसरी तरफ इसी मोटरसाइकिल चोरी की वारदात व पकड़े गए चोरों के अलावा चोरी की मोटरसाइकिल खरीदने वाले एक शोरूम संचालक के रिश्तेदार को चोरी की मोटरसाइकिल खरीदने का उसपर आरोप लगने के बावजूद पुलिस द्वारा बचाने का प्रयास किया गया है यह भी चर्चा हो रही है, सूत्रों की माने तो बताया जा रहा है कि शोरूम संचालक के रिश्तेदार के द्वारा चोरी की मोटरसाइकिल खरीदी जाती थी और चोरों ने उसका नाम भी पुलिस को बताया था।
ज्ञात हो कि प्रार्थी रोहित पटेल निवासी एम एल ए नगर बैकुंठपुर द्वारा दिनांक 23.9.2021 को रिपोर्ट दर्ज कराया कि उसके निवास स्थल के सामने से उसकी अपाचे मोटरसाइकिल किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी कर ले जाया गया है। जिसमे पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह के निर्देशन में चोरी हुए मोटरसाइकिल की लगातार पतासाजी की जा रही थी। दिनांक 04/11/2021 को मुखबिर से सूचना मिला की एक बिना नंबर की अपाचे मोटरसाइकिल दिखा है सूचना के आधार पर मौके में पहुंचकर पूछताछ करने पर पता चला कि अपाचे मोटरसाइकिल प्रार्थी की मोटरसाइकिल है जिसे आरोपीगण लक्ष्मीकांत तिवारी पिता श्री माधव प्रसाद तिवारी उम्र 25 वर्ष निवासी ग्राम भैंसाताल बिछिया टोला थाना केल्हारी एवं अतुल तिवारी पिता दिनेश प्रताप शर्मा उम्र 23 वर्ष निवासी भैंसाताल बिछिया टोला थाना केल्हारी द्वारा चोरी किया गया है साथ ही आरोपियों ने एक और होंडा साइन मोटरसाइकिल चेचिस नम्बर रूश्व4छ्वष्ट65त्रछ्व7135915 व इंजन नम्बर छ्वष्ट65श्व72210170 भी केल्हारी क्षेत्र से चोरी किये हैं बताने पर उक्त दोनों आरोपियों के कब्जे से दोनों मोटरसाइकिल जप्त किया गया है। वही दूसरी ओर दिनांक 3/11/ 2021 को पेट्रोलिंग के दौरान मुखबीर से सूचना मिला कि एक व्यक्ति बिना नंबर के 02 मोटरसाइकिल देवयानी बांध के पास रखा है और बेंचने हेतु ग्राहक की तलाश कर रहा है सूचना पर तस्दीक हेतु मुखबिर के बताए हुए जगह पर जाकर देखे वहां बिना नम्बर की दो मोटरसाइकिल मिली पूछने पर बलकरण उर्फ चरकु निवासी बंजारी डाँड़ ने उसकी मोटरसाइकिल होना बताया, दस्तावेज दिखाने के लिए कहने पर दस्तावेज नहीं दिखाया गया, जिससे सख्ती से पूछताछ करने पर बताया कि ये मोटरसाइकिल चोरी की है जिसे जिला अनूपपुर के एक चोर से प्रतापसिंह उर्फ बल्लू निवासी बंजारी डाँड़ व संजय साहू निवासी बंजारी डाँड़ के साथ मिलकर सस्ते दाम पर खरीदकर बेंचते है साथ हीं चार और चोरी की मोटरसाइकिल संजय और प्रतापसिंह के पास होना बताया सभी के पास से कुल 06 मोटरसाइकिल बरामद किया गया है। उक्त सभी मोटरसाइकिलें चोरी के होने के संदेह पर जप्त धारा 41(1)(4) दंड प्रक्रिया संहिता के तहत कार्य वाही कर गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज गया।


Share

Check Also

बैकुण्ठपुर@सोनार उत्थान समाज का होली मिलन कार्यक्रम बैकुंठपुर पटना एवं रिक्त पदों की नियुक्ति

Share – संवाददाता –बैकुंठपुर, 28 मार्च 2024 (घटती-घटना)। सोनार उत्थान समाज कोरिया जिला बैकुंठपुर एवं …

Leave a Reply

error: Content is protected !!