अम्बिकापुर@राज्योत्सव में 10 वनवासियों को मिला वन अधिकार-पत्र

Share

अम्बिकापुर 03 नवम्बर 2021 (घटती-घटना)।मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की मंशानुरूप जिले के अनुसूचित जनजाति एवं अन्य परम्परागत वनवासियों को वन अधिकार मान्यता अधिनियम के तहत वनाधिकार पत्र दिए जा रहे है। इसी कड़ी में 1 नवंबर को कलाकेंद्र मैदान में आयोजित जिला स्तरीय रा’योत्सव में अतिथियों के हाथों 10 वनवासियों को व्यक्तिगत वन अधिकार पत्र प्रदान किया गया। बांटे गए वन अधिकार पत्र का कुल रकबा 4.220 हेक्टेयर है। वनाधिकार पत्र प्राप्त करने वालां में बतौली एवं मैनपाट जनपद के 5-5 वनवासी शामिल हैं। वन अधिकार पत्र मिलने से अब इन वनवासियों को भूमि का मालिकाना हक मिल गया और शासन की विभिन्न योजनाओं का लाभ भी ले सकेंगे।
कलेक्टर श्री संजीव कुमार झा की अध्यक्षता में गठित जिला स्तरीय वनाधिकार मान्यता समिति के द्वारा वनाधिकार पत्र के लिए अनुमोदन किया गया था। इसके पूर्व आदिवासी विकास विभाग द्वारा निरस्त दावों का पुनः परीक्षण करते हुए दावाकर्ताओं को सुनवाई का अवसर देते हुए उनसे अपने दावों के समर्थन में आवश्यक दस्तावेज जमा करने का भी मौका दिया गया था। जिले में अब तक करीब 26 हजार व्यक्तिगत वन अधिकार पट्टा बांटे गए है।


Share

Check Also

सूरजपुर@वरिष्ठ नागरिक संघ ने जिला मुख्यालय में 15 जगहों पर किया प्याऊ का शुभारंभ

Share सूरजपुर,19 अप्रैल 2025 (घटती-घटना)। सूरजपुर (छ.ग.) द्वारा सूरजपुर शहर मे΄ प्रतिवर्ष समय समय पर …

Leave a Reply