अम्बिकापुर@ जरूरतमंदों के लिए 140 यूनिट किया गया रक्तदान

Share

  • स΄वाद्दाता-
    अम्बिकापुर 31 अक्टूबर 2021 (घटती-घटना)। देश की प्रथम महिला प्रधानमंत्री स्व. इंदिरा गांधी के बलिदान दिवस, लौहपुरुष सरदार पटेल की जयंती पर और कैबिनेट मंत्री टीएस सिंहदेव के जन्मदिन पर रविवार को शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में जरूरतमंदों के लिए लगभग 140 यूनिट रक्त दान शिविरों के माध्यम से हुआ। टीएस सिंहदेव की भी यही इच्छा थी कि आज के दिन रक्तदान करके इसे यादगार बनाया जाए। सरगुजा जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में 10 से ज्यादा जगहों पर पहली बार इतनी बड़ी संख्या में रक्तदान होना बड़ी उपलब्धि है। ग्रामीण क्षेत्रों में रक्तदान शिविर के पीछे ग्रामवासियों के मन इस इस भय को भी हटाना था कि रक्तदान से कमजोरी आती है। इस रक्तदान शिविर में युवाओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। इस शिविर की खास बात यह रही कि नए निगेटिव ग्रुप के लोगों के पहचान हुई और उनका नाम और पता जरूरत पडऩे पर अस्पतालों में दर्ज किया गया। जिले के स्वास्थ्य केंद्र गांधीनगर में 26, करजी सोहगा में 25, रामपुर में 21, नवानगर में 21, दरिमा में 4, लुंड्रा में 14, उदयपुर में 14, लखनपुर में 11 यूनिट ब्लड का संग्रहण हुआ। जिला कांग्रेस अध्यक्ष राकेश गुप्ता ने इस रक्तदान शिविर में भाग लेने वाले सभी रक्त दाताओं को धन्यवाद प्रेषित किया है। इस वृहद रक्तदान शिविर को आयोजित करने के लिए रेड क्रॉस सोसाइटी के चेयरमैन आदित्येश्वर शरण सिंह देव, पीएस सिसोदिया, सभी डॉक्टर्स एवं टीम का सहयोग रहा। वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में इस रक्तदान शिविर को सफल बनाने के लिए सिद्धार्थ सिंह, विक्रमादित्य सिंह, द्वितेंद्र मिश्रा, विनय शर्मा, मधु सिंह, विजय सिंह, सैयद अख्तर हुसैन, अनीमा केरकेट्टा, उत्तम राजवाड़े, सुनील मिश्रा, रामसाय, पंकज शुक्ला, रजनीश सिंह, अमित जायसवाल, रामप्रकाश, संजू कश्यप, नारद गुप्ता, विकास केशरी, प्रमेंद्र सरजाल, उमाशंकर, धनेश्वर, प्रमोद कुजूर, भीमसेन व अन्य लोग सक्रिय रहे।

Share

Check Also

अंबिकापुर@एटीएम कार्ड बदलकर धोखाधड़ी करनेके मामले में दूसरा आरोपी गिरफ्तार

Share संवाददाता –अंबिकापुर,28 मार्च 2024 (घटती-घटना)। एटीएम बदलकर धोखाधड़ी करने के मामले में उदयपुर पुलिस …

Leave a Reply

error: Content is protected !!