अम्बिकापुर@बढ़ती महंगाई से जनता त्रस्त,युवा कांग्रेस ने केंद्र सरकार के खिलाफ किया प्रदर्शन

Share

अम्बिकापुर 20 अक्टूबर 2021 (घटती-घटना)। युवा कांग्रेस अम्बिकापुर विधानसभा के अध्यक्ष आलोक सिंह के द्वारा बढ़ती हुई पेट्रोल डीजल , गैस सिलिंडर, राशन के दामों में वृद्धि को लेकर पेट्रोल पंप में किया गया विरोध प्रदर्शन कार्यकर्ताओं ने पेट्रोल पंप में नारेबाजी करते हुए मोदी जी के पोस्टर के सामने हाथ जोड़कर उनसे कहा बहोत हुई महंगाई की मार अबकी बार आपको दूर से नमस्कार, नारेबाजी करते हुए केंद्र सरकार को जनता को राहत देने की मांग की आलोक सिंह ने कहा की प्रधानमंत्री जी कोमा में चल गए है उन्हें जनता की कोई परवाह नही है अब जनता उन्हें चुनाव में कोमा से बाहर निकालेगी। केंद्र की मोदी सरकार के द्वारा दिन प्रतिदिन पेट्रोल और डीजल के दामों में वृद्धि की जा रहीं हैं आज पेट्रोल 106 ओर डीजल 104 रुपये ओर गैस सिलिंडर में 1010 रुपये जिससे जनता केंद्र की सरकार के प्रति रुष्ठ हैं। इन सब मांगो को लेकर युवा कांग्रेस सरगुजा ने पेट्रोल पंप के बाहर विरोध प्रदर्शन किया गया कार्यक्रम में जिला उपाध्यक्ष निक्की खान, जिला महामंत्री नीतीश चौरसिया,प्रदेश सचिव सतीश बारी,विशाल सिंह,हिमांशु जायसवाल,सिप्पू सिंह,मिथुन सिंह,सुरेंद्र गुप्ता,आकाश यादव,वैभव पांडेय,प्रकाश चुनमुन,अभिषेक गुप्ता,चंदन गुप्ता,आदित्य, संदीप, सुशील कसेरा, अभिषेक सोनीआदि कार्यकर्ता उपस्थित हुए।


Share

Check Also

रायपुर,17 अप्रैल 2024 (ए)।@जो नेत्रियां अपमान की बात कर रही है उन्हें पद-प्रतिष्ठा किसने दीःराधिका खेड़ा

Share राधिका खेड़ा ने कहा कि रामनवमीं के दिन तो झूठ नहीं बोलना चाहिएकांग्रेस से,भाजपा …

Leave a Reply

error: Content is protected !!