बैकु΄ठपुर/पटना @ दुर्गा पूजा समिति 108 का हुआ राजनीतिकरण

Share

शिकायकर्ता अखिलेश गुप्ता ने लगाया आरोप,कहा 108 समिति निजी हाथों में

बैकु΄ठपुर/पटना 17 अक्टूबर 2021 (घटती-घटना)। 20 साल पुरानी 108 सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति जो भाजपा के समय से लेकर कई सत्ता पर आसीन लोगो ने अपने – अपने मद के अनुसार पंडाल को बनाने में मदद की और लोगो ने सार्वजनिक हित में खुुलकर चंदा स्वरूप धन राषि का व्यवस्था कर इसे मूर्त रूप दिया। पर वहीं पिछले कुछ महिनों से यह समिति चर्चाओं में रही समिति के कर्ताधर्ता ही इस सार्वजनिक समिति को निजीकरण कर लिये और पिछले दषक से इस मंच का निजी उपयोग कर एकाधिकार बनाये हुये है। यहां तक कि समिति ने सार्वजनिक रूप से व्यवासियक परिसर के रूप में दुकानें भी बनायी है पर समिति के पदाधिकारी ही इन दुकानों में अपना पैर जमाये बैठे है।
शिकायतकर्ता बाजारपारा पटना निवासी अखिलेश गुप्ता ने रावण दहन के कार्यक्रम में शिरकत किये क्षेत्र की विधायक व संससदीय सचिव अंबिका सिंहदेव भी की उपस्थिति में उन्होंने कहा कि यह मंच जहां लोगों के पूजा अर्चना के लिये बना हुआ है वहीं लोगों ने अपना सहयोग देकर इसे बनाया है पर भेद खुलने के डर से यहां के कर्ताधर्ता इस वर्ष कांग्रेस के विधायक अंबिका सिंहदेव को बतौर मुख्य अतिथि बनाकर पेश किया ताकि इनके द्वारा लिये जा रहे निजी लाभ पर पर्दा डल सके। वहीं भाजपा के नेता से लेकर कांग्रेस के नेताओं ऐसा जमावड़ा दिखा जो इससे पहले कभी नहीं दिखा। भाजपा के पूर्व मंत्री भईयालाल राजवाड़े का इस 108 समिति में काफी प्रभाव रहा और इन्होंने खुलकर इसके उत्थान के लिये सहायता भी की। पर कुछ महिनों से इस समिति में कई तरह के सवाल उठ¸ खड़े हुये है और इसी बात को ढंकने के लिये रावण दहन के कार्यक्रम को दोनों पार्टीयों भाजपा व कांग्रेस के पदाधिकारी सहित विधायक को मंचसीन किया गया है।

शिकायतकर्ता खुद भाजपा से और 108 समिति सहित मेहमान भी भाजपा के

राजनिति में सब जायज है जैसी बातों को चरितार्थ होता दिखता है जहां षिकायतकर्ता खुद भाजपा के समर्थक के साथ कार्यकर्ता है वहीं वर्षो से संचालित 108 समिति भी पूर्व जिलाध्यक्ष के देखरेख के साथ पूरा हुजुम भाजपाईयों से भरा रहता है तब ऐसे में षिकायतकर्ता भाजपा समर्थक होते हुये भाजपा संगठन के पदाधिकारीयों के साथ कांग्रेसियों को बुलाना समझ से परे है। समिति के इस मानसिकता को राजनीति रंग से देखना गलत प्रतीत नहीं होता।

क्षेत्र में फैली अपवाह क ी संसदीय सचिव ने किचन शेड की लिये दिया राशि

भाजपा के राजनीतिक मंच में कांग्रेस की विधायक व संसदीय सचिव के आने से क्षेत्र इस बात की अफवाह है कि विधायक ने 108 दुर्गा पंडाल में वहां के लिये किचन सम्बन्धित कार्य के लिये अपने मद से राषि जारी की है। पर आधारिक तौर पर इसकी पुष्टी नहीं हुई और न ही मंच के माध्यम से इसकी घोषणा हुयी है। फिलहाल विधायक के आने बाद ऐसी अफवाह समझ के परे है।


Share

Check Also

सुरजपुर@10 तारीख को आएंगे महान शख्शियत असफाक उल्लाह…निवेशक सडक़ों पर बिछाएंगे फूलों की चादर?

Share बड़े-बड़े बैग से निकालकर बाटेंगे नोटों की गड्डी…लोगों को 10 तारीख का बड़ी बेसब्री …

Leave a Reply