बैकु΄ठपुर@विधायक गुलाब से प्रदेश शिक्षक संघ कल्याण ने की मुलाकात,मांगो को पूरा करने सौंपा ज्ञापन

Share

रवि सिंह-

बैकु΄ठपुर 17 अक्टूबर 2021 (घटती-घटना)। सरगुजा क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष एवं भरतपुर सोनहत विधायक गुलाब कमरो से प्रदेश शिक्षक संघ कल्याण संघ जिला कोरिया के पदाधिकारीगण ने मुलाकात कर अपनी संवैधानिक अधिकार, ज्वलंत मांग 2004 के पूर्व (1998/99) में नियुक्त शिक्षकों (एलबीसंवर्ग) को पुरानी पेंशन का लाभ प्रदान किये जाने बाबत ज्ञापन सौंपा। विधायक ने प्रदेश शिक्षक कल्याण संघ के पदाधिकारियों को उनकी मांगों को प्रदेश के मुख्यमंत्री समक्ष प्रमुखता से रख जल्द से जल्द पूरा करवाने का दिया भरोसा।
ज्ञापन सौंपने वालों में कोरिया जिले के पांचों विकासखंडों के सुदूर अंचलों से सैकड़ों की संख्या में शिक्षक (एलबी)संवर्ग साथी प्रदेश शिक्षक कल्याण संघ के बैनर तले एकत्रित होकर ज्ञापन दिया। संघ के उप प्रांताध्यक्ष सुरेन्द्र जायसवाल,जिलाध्यक्ष राजेन्द्र प्रसाद पटेल,सचिव अशोक साहू,कोषाध्यक्ष संतलाल यादव,ब्लॉक अध्यक्ष मनेन्द्रगढ़- हज़रत अली, महिला मोर्चा कावेरी सिंह,रंगलाल सिंह नेगी भरतपुर, बृजराम साहूसोनहत, नूर मोहम्मद बैकुंठपुर, जितेन्द्र सिंहखड़गवां, जिला उपाध्यक्ष अरविंद्र जायसवाल, जगदीश सिंह, मनेद्रगढ़ से ब्लॉक कार्यकारी अध्यक्ष रामाश्रय राय, उपाध्यक्ष कोमल सिंह, प्रवक्ता रूपनारायण राय, सुपारी लाल कुर्रे, रणजीत सिंह, अब्दुल करीम, मोतीलाल यादव, मंजुला डे,रीना चौधरी, मनीषा पांडेय, कौशिल्या सिंह,मंजू सिंह, कमलेश्वरी सिंह, राजदेव राम भगत, धनगर वाडा, राजेश श्रीवास्तव, रामगोपाल रवि, सुरेश नापित, राजकुमार यादव, राजू अहीर, अनिरुद्ध दुवेदी, भरतपुर से जगदीश हितकर, राजेन्द्र सिंह, सोनहत से हृदय लाल रजवाड़े, हेमंत रजवाड़े, प्रयाग सिंह, प्रीतम सिंह, सोनेलाल मिंज, रामनाथ गरुड़, अनिल साहू, सुकुल नागवंशी बैकुंठपुर से बर्मा दास महंत, गंगाधर पांडेय, सुदर्शन पैकरा, शिव प्रसाद साहू, भूपेंद्र सिंह, दिनेश गुप्ता, कमलेश तिवारी, सताननद पटवा, सुरेश कुशवाहा, ईश्वर सिंह, रंजीत सिंह, विजय बहादुर यादव, लीलाधर, हीरालाल पैकरा,चं द्रिका प्रसाद पैकरा,सुखदेव पैकरा, पुरषोत्तम सिंह ,हरिवंश प्रसाद साहू, जगनमोहन सिंह,अशोक वर्मा, चिरमिरी से चंद्रशेखर कश्यप, ललित सिंह, विपुल भौमिक, नारू राय, अंजन पाहन, इंद्रबहादुर सिंह, शंभू नारायण सिंह, पूरनलाल, कृष्ण कुमार, भूपत सिंह, खड़गवां से रामानुज गुप्ता, विजय यादव, दिलीप गुप्ता, कैलाश यादव, राम प्रसाद सिंह, ज्वाला गुप्ता, अनोज सिंह, जगनारायण साहू, वंशलाल सिंह, जय सिह, भीखम सिंह, सुभाष चंद्र सिंह, मंगल सिंह, सुखसेन सिंह, रामप्रकाश साहू, शिवमंगल सिंह, दुर्गा सिंह, राजेन्द्र जायसवाल, पन्नुलाल साहू, शिव शंकर पैकरा, डेगमनराम रजवाड़े, महेश प्रताप सिंह, राजेन्द्र प्रसाद पटेल, जिलाध्यक्ष, प्रदेश शिक्षक कल्याण संघ जिला कोरिया उपस्थित रहे।


Share

Check Also

रायपुर,@पांच हजार टीचर्स को निकालने की तैयारी शुरू

Share जल्द जारी होनेवाला है आदेशरायपुर,11 दिसम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के प्राइमरी स्कूलों में कार्यरत …

Leave a Reply