बैकु΄ठपुर@पुलिस अधीक्षक कोरिया ने लिया जिले को नशामुक्त करने का संकल्प

Share


दुर्गा पूजा पंडालों में भी निजात नशा मुक्तिजागरूकता अभियान के लगे हुए हैं पोस्टर,प्रत्येक सार्वजनिक कार्यक्रमों में कोरिया पुलिस नशे से दूर रहने कर रही है अपील

रवि सिंह –


बैकु΄ठपुर 14 अक्टूबर 2021(घटती-घटना)। कोरिया जिले में नव पदस्थ पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह की जब से पदस्थापना हुई है तभी से उन्होंने जिले को मेडिकल नशे की गिरफ्त से बाहर निकालने की जिम्मेदारी सम्हाली हुई है। जिले में लगातार मेडिकल नशे का कारोबार फल फूल रहा था वहीं मेडिकल नशे की गिरफ्त में जिले के नवयुवक आकर नशे के आदि होते जा रहे थे, वहीं नशे की लत को पूरी करने के लिए वही युवक ड्रग पैडलर का काम करने लग रहे थे जिससे एक तरफ जिले में एक तरह से मेडिकल नशे की चैन बनती जा रही थी, जो इतनी लंबी बनती जा रही थी जिसे तोड़ पाना मुश्किल दिख रहा था वहीं पूर्व में इस चैन को तोड़ने इस चैन को आगे बढ़ने से रोकने किसी ने इतनी तत्तपरता भी नहीं दिखाई थी जिसकी भी वजह से यह व्यवसाय कोरिया जिले में एक तरह का सबसे बड़ा व्यवसाय बन चुका था जिसमें कम समय मे बेहतर आय की वजह से भी लोग लगातार जुड़ते जा रहे थे।
नवपदस्थ पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह ने जिस दिन जिले में कानून व्यवस्था का जिम्मा सम्हाला उसी दिन से उन्हें इस बात का एहसास हो गया कि यह नशे का कारोबार जिले में युवाओं को बर्बाद कर दे रहा है वहीं अब इस नशे से निजात दिलाने की आवश्यकता आन पड़ी है और उन्होंने तत्काल निजात नाम से एक अभियान की शुरुआत की जिसके अब 100 दिन पूरे होते होते जिले में मेडिकल नशे के कारोबार पर बेहतर प्रभावी देखा जा रहा वहीं नशे के कारोबारियों को या तो जेलों की सलाखों के पीछे डाल दिया गया है या वह खुद हांथ पांव समेटकर फिलहाल इस कारोबार से दूरी बना चुके हैं।

निजात अभियान एक बहुत बड़ी सोच,नवयुवकों को जीवन देने का अभियान

कोरिया जिले के पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह द्वारा जिले में जारी निजात मेडिकल नशे के विरुद्ध अभियान को जिले के नवयुवकों को जीवन देने के अभियान से भी जाने जाना लगा है। जिले में नवयुवकों को जिस तरह धीरे धीरे यह नशा अपनी गिरफ्त में ले रहा था वह दिन दूर नहीं था जब घर से पांव बाहर निकालते ही नवयुवक इसकी गिरफ्त में आने से बच सके क्योंकि यह गांव शहर यहां तक कि छोटे छोटे कस्बों में भी अपना पांव फैला चुका नशे का कारोबार और एक तरह के लत की पूर्ति के लिए जारी व्यवसाय था। पुलिस अधीक्षक के निजात अभियान को लेकर सोच को जिलेवासी बहोत बड़ी सोच का दर्जा दे रहें हैं वहीं वह चाहते हैं कि पुलिस अधीक्षक जिले में जब तक हैं वह इस अभियान को इसी तरह जारी रखते हुए इस कारोबार और इस नशे का समूल नाश जिले से कर दें। साथ ही आने वाले भी पुलिस अधिकारी इस अभियान को लेकर इसी उत्साह से जुटे रहें जैसा वर्तमान पुलिस अधीक्षक जुटे हुए हैं।

400 से ज्यादा कार्यवाहियां कहीं न कहीं बहुत बड़ी उपलब्धि

जिले में पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह द्वारा निजात मेडिकल नशे के विरुद्ध जारी अभियान को जारी हुए 100 दिनों के आसपास का समय हुआ है, इन 100 दिनों में 400 से ज्यादा कार्यवाहियां मेडिकल नशे के विरुद्ध हुईं हैं और अभी भी कार्यवाहियां जारी हैं जो जारी रहेगी यह पुलिस अधीक्षक कोरिया का संकल्प भी है,उन्होंने साफतौर पर कह दिया है कि किसी भी स्थिति में नशे के कारोबारियों को बख्शा नहीं जाएगा चाहे वह कोई भी हो या कितनी भी ऊंची पहुंच वाला है। पुलिस अधीक्षक की चेतावनी भी है कि उनको नशे के विरुद्ध अभियान को लेकर किसी भी तरह के प्रभाव या पकड़ का भी फर्क नहीं पड़ने वाला,जो गिरफ्त में आएगा उसपर कार्यवाही तय होगी यह निश्चित तौर पर जान लें ऐसे कारोबारी जो नशे का कारोबार कर रहें हैं।

बॉलीवुड कलाकारों का भी अभियान में मिल रहा सहयोग,कर रहें हैं वह भी अपील

कोरिया पुलिस अधीक्षक के निजात नशा मुक्ति अभियान के लिए बॉलीवुड कलाकारों का भी सहयोग कोरिया पुलिस को मिल रहा है,बॉलीवुड के बड़े बड़े कलाकार लोगों से कोरिया पुलिस का सहयोग करने की अपील कर रहें हैं,बॉलीवुड कलाकार लगातार अपील कर रहें हैं कि कोरिया पुलिस के निजात अभियान में सहयोग करें,नशे को ना कहें जिंदगी को हां कहें,अभी तक प्रसिद्ध सूफी गायक कैलाश खेर, कलाकार अरबाज खान,राजपाल यादव, भगवान तिवारी जैसे बड़े बॉलीवुड कलाकार कोरिया पुलिस के निजात अभियान के लिए अपील करते लगातार नजर आ रहें हैं।
दुर्गा पूजा पंडालों सहित सार्वजनिक स्थलों पर निजात अभियान का प्रचार कर रही कोरिया पुलिस
कोरिया जिले में शारदेय नवरात्री पर्व पर जिलेभर के प्रत्येक दुर्गा पूजा पण्डाल में कोरिया पुलिस द्वारा निजात नशा मुक्ति अभियान कार्यक्रम के बैनर पोस्टर लगाए गए हैं, वहीं जहां भी श्रद्धालुओं का आना जाना ज्यादा हो रहा है वहां कोरिया जिले के पुलिस विभाग के अधिकारी कर्मचारी खुद पहुंचकर भी लोगों से सहयोग करने की अपील कर रहें हैं, वहीं जिले में आयोजित होने वाले प्रत्येक सार्वजनिक कार्यक्रमों सहित विभिन्न सभाओं में भी पुलिस प्रशासन पहुंचकर लगातार अपील कर रहा है। पोस्टर बैनर भी प्रत्येक स्थलों पर लगाकर अभियान को सफल बनाने की अपील की जा रही है।

पुलिस का निजात अभियान में सहयोग करें

कोरिया जिले के पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह ने कहा है कि नशा समाज के लिए बुराई है अभिशाप है, नशे से मुक्त हो सके कोरिया जिला इसलिए इस निजात नशा मुक्ति अभियान को जिले वासियों का भी सहयोग अपेक्षित है। नशे के कारोबारियों की सूचना देकर साथ ही सभी अपने अपने स्तर पर आज से ही यदि नशे के विरुद्ध खुद जागरूक होकर लोगों को जागरूक करने भीड़ जाएं तो जल्द ही सम्पूर्ण रूप से जिला नशे से मुक्त हो सकेगा।


Share

Check Also

सुरजपुर@10 तारीख को आएंगे महान शख्शियत असफाक उल्लाह…निवेशक सडक़ों पर बिछाएंगे फूलों की चादर?

Share बड़े-बड़े बैग से निकालकर बाटेंगे नोटों की गड्डी…लोगों को 10 तारीख का बड़ी बेसब्री …

Leave a Reply