वाड्रफ नगर@निकाला गया विशाल कलश यात्रा

Share

वाड्रफ नगर 13 अक्टूबर 2021 (घटती-घटना)। विकासखंड में नवरात्रि के सतमी के दिन दुर्गा पूजा समिति शिव मंदिर के द्वारा विशाल कलश यात्रा निकाली गई उक्त कलश यात्रा आचार्य हरी प्रसाद मिश्र के अगवाई में दुर्गा पूजा पंडाल से प्रारंभ होकर बलंगी रोड के सर्वेश्वरी मंदिर होते हुए बनारस रोड के अजगरा नाले से जल का उठाव कर विशाल कलस यात्रा के साथ मंदिर प्रांगण में समाप्त हुआ उक्त कलश यात्रा में दुर्गा भक्त महिलाएं एवं बच्चियों ने सैकड़ों की संख्या में बढ़-चढ़कर भाग लिया सर्वजनिक दुर्गा पूजा समिति द्वारा कलश यात्रा सतमी के दिन संपन्न कराया गया।


Share

Check Also

चिरमिरी@मुख्यमंत्री विष्णुदेव ने सुरजपुर में हुए दोहरे हत्याकांड में पीड़ित प्रधान आरक्षक तालिब के परिवार को 20 लाख रुपए की दी आर्थिक सहायता की स्वीकृति

Share स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने मुख्यमंत्री का आभार जताया चिरमिरी 11 जुलाई 2025 …

Leave a Reply