अम्बिकापुर @10.31 ग्राम ब्राउन शूगर के साथ महिला चढ़ी पुलिस के हत्थे

Share

अम्बिकापुर 13 अक्टूबर 2021 (घटती-घटना)। कोतवाली पुलिस ने 10.31 ग्राम ब्राउन शूगर के साथ एक महिला को गिरफ्तार किया है। महिला मानमति चेरवा पति स्व. प्रेमसाय सिहं उम्र 55 साल शहर से लगे खालपारा की निवासी है। वह ब्राउन शुगर बेचने के लिए ग्राहक की तलाश कर रही थी। सूचना पर कोतवाली पुलिस ने खालपारा स्थित उसके घर के पास घेराबंदी कर महिला को गिरफ्तार किया है। जब्त ब्राउन शुगर की कीमत 2 लाख रुपए बताई जा रही है। कार्रवाई में निरीक्षक राहुल तिवारी, उप निरीक्षक अनिता आयाम, सउनि प्रमोद पाण्डेय सरफराज फिरदौसी, सउनि डाकेश्वर सिहं, अजय पाण्डेय, वीणारानी तिर्की, शिव कुमार राजवाडे, प्रवीन्द्र सिंह, विमल भगत, जयदीप सिहं, इजहार अहमद, जनाकरी राजवाडे शामिल रहे।


Share

Check Also

धमतरी@धमतरी में गुंडे से परेशान ग्रामीणों का टूटा सब्र का बांध,पीट पीटकर ले ली जान

Share धमतरी,16 मार्च 2025 (ए)। छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले से एक बड़ी खबर सामने आई …

Leave a Reply