वाड्रफनगर 11 अक्टूबर 2021 (घटती-घटना)। बलरामपुर जिले के अंतर्गत पुलिस चौकी वाड्रफनगर थाना बसंतपुर में कुलदीप यादव पिता इन्द्र देव यादव उम्र 25 वर्ष साकिन कोटराही पुलिस चौकी वाड्रफनगर चौकी उपस्थित आकर लिखित आवेदन पेश कर रिपोर्ट दर्ज कराया कि मोहमद नदीम खान, सरफराज खान, नईमुद्दीन, सागीर आलम के द्वारा मवेशियों को अम्बिकापुर तरफ से दुसरे राज्य उ0प्र0 की ओर बुचड़ खाना में ले जाने कि रिपोर्ट पर तथा तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया। पुलिस महानिरीक्षक महोदय सरगुजा रेंज सरगुजा श्री अजय यादव एवं पुलिस अधीक्षक महोदय श्री रामकृष्ण साहू के कुशल मार्गदर्शन व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुशील नायक व पुलिस अनुविभागीय अधिकारी वाड्रफनगर अनिल कुमार विश्वकर्मा के नेतृत्व में थाना प्रभारी बसंतपुर निरी0 आर0 के लहरे, चौकी प्रभारी वाड्रफनगर उनि0 आर.एन.पटेल, उनि0 के0पी0 सिंह के आरोपियों को पकड़ने के लिये घेराबंदी कर वाहन क्र यूके यू के04 सी ए 9105 मय मवेशी के साथ पकड़े तथा कड़ाई से पूछताछ करने पर छ0ग0 राज्य अम्बिकापुर कि ओर से उ0प्र0 बुचड़ खाना में भैैसों को ले जाना स्वीकार करने चौकी वाड्रफनगर में अपराध क्र. 156 / 21 धारा छ0ग0 कृषक पशु परिरक्षण अधिश की धारा- 4,6,10 पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया। आरोपीगणों को गिरफतार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेज दिया गया इस कार्यवाही में थाना प्रभारी बसंतपुर आर0 के0 लहरे, चौकी प्रभारी वाड्रफनगर उनि आर. एन.पटेल, उनि0 के0पी0 सिंह, प्र0आर0 211 अरविंद कुमार प्रसाद, प्रधान आर0 175, आर0 क्र0 773 नरेश तिर्की, आर0 क्र0 21 निरमल तिर्की, आर0 क्र0 757 राकेश सिंह का विशेष योगदान रहा।
Check Also
सुकमा@जादू-टोना के शक में पूरे परिवार की हत्या,17 आरोपी गिरफ्तार
Share सुकमा,17 सितम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में हेड-कॉन्स्टेबल और उसके परिवार की …