अस्वस्थ विधायक गुलाब सक्रिय रहकर क्षेत्रवासियों को दी दो करोड़ रुपए की स्वीकृति

Share

वि सिंह-


बैकु΄ठपुर 07 अक्टूबर 2021 (घटती-घटना)। सविप्रा उपाध्यक्ष व राज्यम॑त्री दर्जा प्राप्त भरतपुर सोनहत विधायक गुलाब कमरो अस्वस्थ रहते हुए भी अपने विधानसभा क्षेत्र की चिंता करते हुए सक्रिय हैं, उन्हें अपने विधानसभा क्षेत्र की विकास की लगातार चिंता लगी रहती है, इसी का एक जीता जागता उदाहरण है कि वे अस्वस्थ रहकर रायपुर में बेड रेस्ट कर रहे हैं इसके बावजूद भी उन्होंने अपने विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्यों के लिए दो करोड़ रुपए की सौगात दी है, कर्मयोगी विधायक गुलाब कमरों की पहल पर भरतपुर सोनहत विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्यो की सौगात के रूप में बहुप्रतीक्षित पहुँच मार्ग के लिए लगभग 2 करोड़ राशि की स्वीकृति मिली है, भरतपुर सोनहत विधानसभा क्षेत्र में लगभग दो करोड़ रुपये की विकास कार्यों की सौगात देने पर विधायक कमरों ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत, सा॑सद ज्योत्सना महंत एवं प्रभारी मंत्री ताम्रध्वज साहू का क्षेत्रवासियों की ओर से आभार व्यक्त किया है वही विकास कार्यों की सौगात पाकर क्षेत्रवासियों ने अपने कर्म योगी विधायक गुलाब कमरों के प्रति आभार प्रगट किया है! विधायक श्री कमरों की पहल पर ग्राम पंचायत लालपुर से ग्राम पंचायत चौघड़ा पहुँच मार्ग हेतु 47 लाख 31 हजार रुपये, ग्राम पंचायत जनकपुर से मुक्तिधाम पहुँच मार्ग हेतु 50 लाख रुपये, ग्राम पंचायत नेउर से मध्यप्रदेश सीमा तक पहुँच मार्ग हेतु 50 लाख रुपये, ग्राम पंचायत कठौतिया एनएच 43 से हरिजन पारा पहुँच मार्ग हेतु 48 लाख 74 हजार रुपये की स्वीकृति मिली है। उल्लेखनीय है कि विधायक गुलाब कमरों अपने विधानसभा क्षेत्र के संपूर्ण विकास के लिए अपने आप को समर्पित कर दिया है यही कारण है कि वे अस्वस्थ रहकर भी अपने विधानसभा क्षेत्र के विकास की चिंता करते हुए विकास कार्यों के लिए राशि उपलब्ध करा रहे हैं। ताकि उनके विधानसभा क्षेत्र का विकास की गति किसी तरह से भी न रुकने पाये! विधायक गुलाब कमरों जब से विधायक के रुप में निर्वाचित होकर अपने क्षेत्र का विकास करना शुरू किया है तब से आज तक उनके द्वारा 700 करोड़ रुपए की राशि विकास कार्यों के लिए स्वीकृत कराई जा चुकी है जिसके कारण पिछले 15 सालों से विकास के लिए तरस रहा भरतपुर सोनहत विधानसभा क्षेत्र में अब विकास धरातल पर दिखने लगा है! विधायक गुलाब कमरों की कार्यशैली को देखकर विधानसभा क्षेत्र की जनता काफी हर्षित महसूस कर रही है। यही कारण है कि उनकी लोकप्रियता दिनोंदिन क्षेत्र की जनता में बढ़ती जा रही है।


Share

Check Also

सुरजपुर@10 तारीख को आएंगे महान शख्शियत असफाक उल्लाह…निवेशक सडक़ों पर बिछाएंगे फूलों की चादर?

Share बड़े-बड़े बैग से निकालकर बाटेंगे नोटों की गड्डी…लोगों को 10 तारीख का बड़ी बेसब्री …

Leave a Reply