कोरबा@नवरात्रि के पहले दिन सर्वमंगला मंदिर में 5 हजार ज्योति कलश किये गए प्रज्ज्वलित

Share

कोरबा 07 अक्टूबर 2021 (घटती-घटना)। कोरबा में आस्था का केंद्र मां सर्वमंगला मंदिर में नवरात्रि की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. मां सर्वमंगला का मंदिर काफी प्रख्यात है. यहां दूर-दराज से भक्त पहुंचते हैं ढ्ढ नवरात्र के पहले दिन से ही यहां भक्तों की भीड़ उमड़ रही है. हालांकि कोरोना काल की पाबंदियों के बीच भीड़भाड़ और भक्तों के संख्या पर कुछ लगाम लगाने का प्रयास किया गया है. बावजूद इसके भक्तों का उत्साह कायम है. मनोकामना ज्योति कलश की बात हो या फिर अन्य तैयारियां मंदिर प्रबंधन ने अपनी ओर से तैयारियों को अंतिम रूप देकर मंदिर के द्वार खोल दिये गए हैं. कोरोना काल में प्रशासन ने नवरात्रि के लिए विशेष गाइडलाइन जारी किया है. मंदिर प्रबंधन की मानें तो सैनिटाइजर, सोशल डिस्टेंस के साथ ही अन्य इंतजामों को भी यहां दुरुस्त रखने का प्रयास किया गया है मनोकामना ज्योति कलश के लिए श्रद्धालुओं में खासा उत्साह है. हालांकि कोरोना की वजह से इस वर्ष मनोकामना ज्योति कलश की संख्या में कुछ गिरावट हुई है. तेल वाले 5000 तो घी वाले ज्योत के लिए 400 भक्तों ने रसीद कटवाई गई है. मंदिर प्रबंधन की मानें तो करीब 6 से 7 हजार की तादाद में मनोकामना ज्योति कलश नवरात्रि तक प्रज्वलित किये जाएंगे


Share

Check Also

बैकुण्ठपुर@ सबसे पहले घोषणा पत्र जारी कर गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के प्रत्याशी ने बीजेपी-कांग्रेस की बढ़ायी टेंशन

Share -रवि सिंह-बैकुण्ठपुर 24 जनवरी 2025 (घटती-घटना)। कोरिया जिले का प्रथम नगर पंचायत पटना का …

Leave a Reply