बैकु΄ठपुर@पनिका समाज का संभाग स्तरीय चिंतन शिविर महा सम्मेलन में कोरिया की अहम भूमिका

Share

बैकु΄ठपुर 04 अक्टूबर 2021 (घटती-घटना)। पनिका समाज का संभाग स्तरीय चिंतन शिविर महासम्मेलन का आयोजन 3 अक्टूबर को विकासखंड प्रतापपुर जिला सूरजपुर में जगधारी राम संरक्षक के सहयोग से संपन्न हुआ। उक्त कार्यक्रम में सर्वप्रथम कोरिया जिले से सत्यनारायण गोयन जिलाध्यक्ष पनिका समाज कोरिया के द्वारा अपने उद्बोधन में समाज को संगठित करने एवं पनिका समाज को पूर्व की भांति आदिवासी में सम्मिलित किए जाने हेतु तथा संभाग स्तरीय सामाजिक नियमावली के संबंध में अपना सुझाव एवं विचार व्यक्त किया गया। जिसका समर्थन महा सम्मेलन में उपस्थित समस्त सामाजिक बंधुओं एवं विभिन्न जिलों एवं प्रदेश से आए हुए समाजिक पदाधिकारियों के द्वारा समर्थन किया गया। उक्त कार्यक्रम में कोरिया जिला से सर्वश्री रमेश पंत, जिला अध्यक्ष युवा मंच, धर्म प्रकाश परेवा जिला उपाध्यक्ष। समय लाल दरक्का ब्लॉक अध्यक्ष मनेंद्रगढ़, राम लाल दास ब्लॉक अध्यक्ष बैकुंठपुर, हीरालाल मौर्य ब्लॉक अध्यक्ष जनकपुर, रमेश पडवार, हुकुमचंद, दरोगा प्रसाद, रूप लता गोयन, ममता टांडिया, लाल दास महंत, राकेश कुमार गोयन, इंदु पनेरिया, इंद्रपाल, रामधन देवांगन एवं समाज के अन्य सदस्य गण उपस्थित रहे।


Share

Check Also

अम्बिकापुर@नाबालिग लड$की को बहला फुसलाकर घर से 50 हजार रुपए लाने के लिए प्रेरित करने के मामले मे΄ दो पर रिपोर्ट दर्ज

Share अम्बिकापुर,18 अप्रैल 2025 (घटती-घटना)। गा΄धीनगर थाना अ΄तर्गत नाबालिक लड$की को बहला-फुसलाकर 50 हजार रुपये …

Leave a Reply