कोरबा@31 जुआरी 4 लाख 15 हजार के साथ गिरफ्तार

Share

राजा मुखर्जी-

कोरबा 01 अक्टूबर 2021 (घटती-घटना)। कोरबा पुलिस ने बड़ी कार्यवाही करते हुए चौकी मोरगा क्षेत्र में जुआ खेल रहे अंतरजिला स्तर के 31 जुआरियों से 4 लाख 15 हजार 890 रुपए सहित 01 बोलेरो एवं 01 स्कार्पियो वाहन जप्त कर जुआ अधिनियम के अंतर्गत कार्यवाही कि।पुलिस अधीक्षक कोरबा भोजराम पटेल द्वारा जिले के सभी पुलिस अधिकारियों को अपने अपने क्षेत्र में अभियान चलाकर अवैध शराब, जुआ,सट्टा, के विरुद्ध कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है । पुलिस अधीक्षक से प्राप्त निर्देश के पालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा के नेतृत्व एवं अनुविभागीय अधिकारी कटघोरा ईश्वर त्रिवेदी के पर्यवेक्षण में जिले के सभी थाना /चौकी प्रभारी लगातार असामाजिक तत्वों के विरुद्ध कार्यवाही कर रहे हैं । इसी तारतम्य में दिनांक 30-09-2021 को पुलिस अधीक्षक को सूचना प्राप्त हुआ कि सूरजपुर- सरगुजा-कोरबा जिले के सीमा पर स्थित ग्राम मोरगा में आरोपी बप्पी जायसवाल के द्वारा बड़े जुआ फड़ का संचालन किया जा रहा है । पुलिस अधीक्षक भोज राम पटेल द्वारा उक्त सूचना पर कार्यवाही हेतु अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन कर उप निरीक्षक कृष्णा साहू को स्टाफ के कार्यवाही करने हेतु भेजा गया, पुलिस अधीक्षक द्वारा गठित विशेष टीम एवं चौकी प्रभारी मोरगा उप निरीक्षक करमू साय पैकरा के द्वारा संयुक्त रुप से ग्राम मोरगा में आरोपी बप्पी जायसवाल के घर के पास छापा मारकर जुआ खेल रहे 31 जुआरियों को गिरफ्तार कर जुआ फड़ में दांव पर लगाए नगदी रकम 4 लाख 15 हजार 890 रुपए बरामद कर 01 स्कॉर्पियो एवं 01 बोलेरो वाहन जप्त किया गया । पकड़े गए जुआरी सूरजपुर,सरगुजा एवं कोरबा जिले के निवासी हैं । आरोपीगण के विरुद्ध जुआ अधिनियम के अंतर्गत कार्यवाही किया गया है ।
उपरोक्त कार्यवाही में चौकी प्रभारी मोरगा उपनिरीक्षक करमू साय पैकरा,उप निरीक्षक कृष्णा साहू ,प्रधान आरक्षक चक्रधर राठौर, प्रधान आरक्षक विमलेश भगत, आरक्षक गंगाराम डांडे, आशीष साहू ,वीरेंद्र पटेल, विकास कोसले ,लव पात्रे ,योगेश राजपूत ,श्याम कुमार सिदार म आर अर्चना तिर्की का योगदान रहा है ।


Share

Check Also

सुकमा@जादू-टोना के शक में पूरे परिवार की हत्या,17 आरोपी गिरफ्तार

Share सुकमा,17 सितम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में हेड-कॉन्स्टेबल और उसके परिवार की …

Leave a Reply