बिलासपुर , @ बृहस्पत सिंह ने कहा..कौन बोला मुख्यमंत्री बदला जाएगा.

Share


बिलासपुर ,30 सितम्बर 2021 (ए)। कल तक स्वास्थ्य मंत्री के खिलाफ बयान देकर चर्चा में आए बृस्पत सिंह ने कहा..महाराजा सरगुजा विद्वान और नेक इंसान हैं उन्होने कभी भी ढाई साल की मुख्यमंत्री की बात नहीं कही है। राहुल गांधी ने भी ढाई साल को लेकर आज तक कुछ नहीं कहा..पार्टी हाईकमान सोनिया गांधी ने भी ढाई-ढाई साल पर बयान नहीं दिया है। सब कुछ प्रेस वालों ने पैदा किया है। बृह्सपत सिंह ने बताया कि इस समय हम दिल्ली में हैं। इसका मतलब यह नहीं कि शक्ति प्रदर्शन करने आए है। दरअसल हम लोग निवेदन करने आए है कि छत्तीसगढ़ आगमन की सूरत में राहुल गांधी का कार्यक्रम उनके क्षेत्र में रखा जाए।
जानकारी देते चलें कि एक बार फिर दो दर्जन से अधिक छत्तीसगढ़ के विधायक दिल्ली में जमे हैं। कमोबेश सभी विधायकों का एक ही जवाब है कि काम से आए हैं..या फिर बहूत दिनों से दिल्ली आना नहीं हुआ इसलिए घूमने आए है।
दिल्ली में जमे रामानुजगंज विधायक बृहस्पत सिंह ने बताया कि करीब 24 विधायक इस समय दिल्ली में हैं। सबके अपने अपने काम हैं। कोई दिल्ली घूमने आया है तो कोई हाईकमान और राहुल गांधी से मुलाकात कर प्रदेश के विकास और काम काज की जानकारी देने आया है। बृहस्पत सिंह ने कहा मैं छत्तीसगढ़ भवन में ठहरा हूं। जबकि कुछ विधायक होटल में रूके हैं।


Share

Check Also

बिलासपुर@ स्टोर कीपर ने आईएमए चेयरमैन कोपद से था हटाया,हाईकोर्ट ने लगाई रोक

Share बिलासपुर,06 दिसम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट ने आईएमए के चेयर मेन को पद से …

Leave a Reply