बैकु΄ठपुर 27 सितम्बर 2021 (घटती-घटना)। रविवार दक्षिणमुखी हनुमान मंदिर पटना में नवयुवक परशुराम सेना का जिला स्तरीय बैठक सर्व ब्राह्मण समाज मण्डल पटना के अध्यक्ष ध्रुवनाथ तिवारी की अध्यक्षता में रखी गई थी। बैठक का मुख्य उद्देश्य था सभी का परिचय तथा समाज के संगठन में सत प्रतिशत युवाओ को जोड़ना, समिति का गठन और भगवान परशुरामजी मंदिर निर्माण हेतु सहयोग प्रदान करना।
सर्व प्रथम बैठक श्री हनुमानजी की पूजा कर शरुआत की गई ततपश्चात जिले के अलग अलग स्थान से आये विप्रो की परिचय हुआ फिर सभी नवयुवक परशुराम सेना के संचालन के सम्बंध अपने अपने विचार रखे और आगामी बैठक में जिलाध्यक्ष की अनुशंसा से अन्य समितियों का गठन नवरात्रि के अवसर पर किये जाने का निर्णय लिया गया। परशुरामजी भगवान के मंदिर के निर्माण में सहयोग की चर्चा की गई जिसके तारतम्य में पटना मण्डल के अध्यक्ष ध्रुवनाथ तिवारी ने जल्द ही एक सामुहिक खाता बैंक में खुलवाकर सहयोग राशि जमा करने की बात कही। बैठक में ध्रुवनाथ तिवारी (अध्यक्ष पटना मण्डल) प्रमोद अवस्थी, अखिलेश द्विवेदी, अभिषेक द्विवेदी, नीतिन शर्मा, सन्तोष दुबे, अभय दुबे, रुद्र मिश्रा, संजय दुबे, सुरेश कुमार मिश्रा, राजकुमार पाण्डेय, अजय कुमार तिवारी, सुखचैन मिश्रा, सुनील शर्मा, सनोज दुबे, वरुण दुबे, प्रवेश द्विवेदी, विपुल शुक्ला, अमृतांशु मिश्रा, चंदन तिवारी, आशीष दुबे, मयंक तिवारी, विशाल पांडेय, अंशु पांडेय, विवेकानंद चौबे, सुदीप चौबे, जितेंद्र पांडेय, मनीष कुमार तिवारी, रोहित कुमार दुबे, प्रियेश कुमार मिश्रा, सुरेश कुमार मिश्रा, सच्चिदानंद द्विवेदी, प्रवीण तिवारी, रूपेश कुमार तिवारी, अभय कुमार दुबे, करूणा त्रिपाठी, अंकित चौबे, विकाश चौबे, राहुल मिश्रा, दीपकुमार दुबे, निलेश तिवारी, अभिषेक द्विवेदी, किशन तिवारी, बिजेश्वर कुमार दुबे, अखिलेश दिवेदी, नितिन शर्मा, सुशील शर्मा, संजय दुबे, समोद दुबे, राघवेंद्र तिवारी (भोलू) की गरिमामयी उपस्थिति रही।
Check Also
सूरजपुर,@कलेक्टर ने संपत्ति विरूपण के तहत कार्रवाई के दिये दिशा निर्देश,आदर्श आचार संहिता लगते ही जिले में संपत्ति विरूपण की कार्यवाही सतत जारी
Share सूरजपुर,20 जनवरी 2025 (घटती-घटना)। आज कलेक्टोरेट सभाकक्ष में जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर श्री …