- आखिर ऐसा क्या मोह है इस व्याख्याता और अधिक्षीका (एल बी) और को जो एकलव्य संयुक्त आदर्श आवासीय विद्यालय से जाना नहीं चाहते है ?
- ऐसा कौन सी जादू की पूड़ी है इस एकलव्य संयुक्त आदर्श आवासीय विद्यालय पोडीडीह में जहां से दो शिक्षक को हटाया गये है जिसमें एक एक संलग्न व्याख्याता हायर सेकेण्डरी स्कूल खड़गवां और एक संलग्न शिक्षिका एल 0 बी0 को विकास खंड शिक्षा अधिकारी के कार्यालय में मगर इनके द्वारा नहीं हटने के लिए पूरी कायनात लगा दी है वहीं रहने के लिए आखिर इस विधायल में ऐसा क्या है जो जाना नहीं चाहते हैं ?
-राजेन्द्र शर्मा-
खड़गवा,12अक्टूबर 2023 (घटती-घटना)। खड़गवा विकास खंड का पोडीडीह एकलव्य आवासीय विद्यालय हमेशा से ही सुर्खियों में रहते आ रहा है। और नित नए नए कारनामों के खुलासे दिन प्रतिदिन हो रहे हैं। एकलव्य संयुक्त आदर्श आवासीय विद्यालय पोडीडीह में पदस्थ शिक्षिका एल 0 बी0 वर्तमान में प्रभारी छात्रावास अधीक्षक (बालिका छात्रावास) का स्थानांतरण आदेश कार्यालय कलेक्टर (आदिवासी विकास) मनेंद्रगढ़ भरतपुर छत्तीसगढ़ दिनांक 28/07/2023 को पत्र क्रमांक 258/ई एम आर एस/आ0 वी0/2023-2024 के आदेश में स्पष्ट उल्लेख है श्रीमती रजनी तिग्गा शिक्षक (एल0 बी0) वर्तमान में प्रभारी छात्रावास अधीक्षक बालिका छात्रावास एकलव्य संयुक्त आदर्श आवासीय विद्यालय पोडीडीह विकास खंड खड़गवां जिला मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर को छात्रावास अधीक्षक पद के दायित्व से मुक्त करते हुए कार्यालय विकास खंड शिक्षा अधिकारी खड़गवां जिला मनेंद्रगढ़- चिरमिरी- भरतपुर हेतु भारमुक्त किया जाता है यह आदेश तत्काल प्रभाव शील होंगा और कलेक्टर महोदय द्वारा अनुमोदित है और सहायक आयुक्त आदिवासी विकास मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर के हस्ताक्षर से जारी आदेश के बाद भी आज लगभग दो ढाई माह से उसी एकलव्य संयुक्त आदर्श आवासीय विद्यालय में ही पदस्थ हैं।
जबकि एल 0 बी0 शिक्षिका की नियुक्ति पोस्ट मैट्रिक छात्रावास खड़गवां के लिए हुआ था और सूत्रों से जानकारी मिल रही है कि शिक्षिका लगभग पिछले चार-पांच वर्षों से एकलव्य संयुक्त आदर्श आवासीय विद्यालय में पदस्थ हैं और वेतन कन्या आश्रम खड़गवां से प्राप्त हो रहा है। इस तरह का खेल खड़गवां विकास खंड में जम कर चल रहा है। जिससे विधालय मे शिक्षकों के कमी से छात्र छात्राओं के अध्यापन में बहुत प्रभाव पड़ रहा है कलेक्टर महोदय को इस तरह के संलगनीकरण को तत्काल संज्ञान लेकर इस तरह की अव्यवस्था पर कार्यवाही करते हुए उन्हें मूल पर पदस्थ किया जाना चाहिए जिससे ग्रामीणों क्षेत्रों के छात्र छात्राओं की शिक्षा प्रभावित ना हों और स्थानांतरण एवं संलगनीकरण को लेकर बहुत ही भ्रष्टाचार किया जा रहा है जिसकी जांच कर कार्य वाही की जरूरत है? इस संबंध में एकलव्य संयुक्त आदर्श आवासीय विद्यालय में पदस्थ अधिक्षीका बालिका छात्रावास के मोबाइल नंबर 7746859685 से संपर्क करने की कोशिश की उनका नंबर कवरेज क्षेत्र था।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur