विधायक प्रतिनिधियों के स्तीफे का दौर हुआ चालू,एक प्रतिनिधि ने विधायक को कहा बाय बाय
–रविसिंह –
बैकुंठपुर/चिरिमिरी 01 दिसम्बर 2021 (घटती-घटना)। चिरिमिरी ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष से दूरी, मनेंद्रगढ़ विधायक के लिए बन रही मुसीबत। ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष के नेतृत्व में मनेंद्रगढ़ विधायक ने विधानसभा क्षेत्र में बनाये थे कई प्रतिनिधि। विधायक प्रतिनिधियों के स्तीफे का दौर हुआ चालू, एक प्रतिनिधि ने विधायक को कहा बाय बाय। मनेंद्रगढ़ विधायक और चिरिमिरी ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष की जुगलबंदी कभी विधानसभा क्षेत्र में काफी प्रसिद्ध हुआ करती थी जो जय वीरू की जोड़ी भी कही जाती थी जिसमें विधायक द्वारा ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष को किसी काम के लिए ना क्या कह दिया गया फिर क्या था जुगलबंदी टूट गई याराना भी दूरियों में तब्दील हो गया।
अब दोनों अलग अलग राह पर चलकर एक ही पार्टी में संगठन में काम कर रहें हैं जिसमें एक निर्वाचित होकर सरकार में होने के नाते प्रभावशाली हैं वहीं दूसरे संगठन की जिम्मेदारी के कारण लोकप्रिय,लेकिन दोनों की जुगलबंदी टूटने का असर अब बाकी लोगों पर भी पड़ने लगा है और अब ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष के नेतृत्व में विधायक द्वारा घोषित व मनोनीत विधायक प्रतिनिधियों में से एक ने अपना स्तीफा सौंपकर स्पष्ट कर दिया है कि चिरिमिरी कांग्रेस में सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है मनेंद्रगढ़ विधानसभा में सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है और विधायक प्रतिनिधि इसरा नन्द ठाकुरजिन्हें ब्लॉक कांग्रेस कमेटी चिरिमिरी के अध्यक्ष के नेतृत्व में विधायक मनेंद्रगढ़ द्ववारा रानी अटारी विजय वेस्ट का प्रभारी नियुक्त किया गया था ने विधायक को सादर प्रणाम करते हुए अपना स्तीफा भेज दिया।अपने सोशल मीडिया पोस्ट पर तो विधायक प्रतिनिधि ने यह भी लिखा है कि बस नाम रह गया मोहब्बत ना रही,दुनिया मे सच बोलने वाले कि जरूरत ना रही।अंत मे विधायक जी को प्रणाम कहकर विधायक प्रतिनिधि ने अपनी बात समाप्त कर दी।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur