Breaking News

कोरबा @धोखाधड़ी मामले में भाजपा नेता देवेंद्र पांडे पर कोतवाली थाना में एफआईआर दर्ज

Share

राजाा मुखर्जी-

कोरबा 30 नवम्बर 2021 (घटती-घटना)। आवेदक प्रभाती लाल पटेल पिता धनऊराम पटेल निवासी दादर खुर्द द्वारा प्रेषित शिकायत की जांच गवाह प्रेम लाल पटेल, भुनेश्वर लाल पटेल, इंद्रानशन सिंह तथा तिरिथ लाल यादव सभी निवासी दादर खुर्द का लेखबद्ध किया गया है, जो गवाहो तथा प्रार्थी का कथन के अवलोकन पर पाया गया कि वर्ष 2005 में प्रार्थी के पिता धनऊराम पटेल अपने पट्टे के जमीन खसरा नम्बर 208/5 एवं 208/6 कुल रकबा 1.80 एकड मे से एक एकड भूमि को देवेन्द्र पाण्डे से कुल 16 लाख रूपये मे सौदा किये थे देवेन्द्र पाण्डे उक्त जमीन को अपने साला आशिष शुक्ला के नाम से उप पंजीयक कार्यालय कोरबा मे 12/09/2005 को रजिस्ट्री कर कुल 8 लाख 80 हजार रूपये दिया, शेष रकम का बाद मे देना कहकर नही दिया ढ्ढ कुछ दिन बाद देवेन्द्र पाण्डे अपनी पत्नी कल्पना पाण्डे के नाम का सेल्फ चेक बिलासपुर रायपुर क्षेत्रिय ग्रामीण बैक शाखा कोरबा के नाम से चार लाख रूपये का चेक दिया, जो सेल्फ चेक होने से भुगतान नही हो सका कई बार देवेन्द्र पाण्डे से शेष रकम 7 लाख 20 हजार रूपये की मांग करने पर टाल मटोल करता रहा ढ्ढ देवेन्द्र पाण्डे अपने साला आशिष शुक्ला के नाम से 16 लाख रूपये का जमीन रजिस्ट्री / नामांत्रण कराकर धोखा धडी कर 7 लाख 20 हजार रूपये हडप लिया ढ्ढ
शिकायत जांच पर देवेन्द्र पाण्डे, आशीष शुक्ला व कल्पना पाण्डे के विरूद्ध धारा 420, 34 भादवि का अपराध घटित करना पाया गया ढ्ढ मामले में अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया है ।


Share

Check Also

अम्बिकापुर@यूजीसी नियमों के खिलाफ स्वर्ण समाज का ऐलान,1 फरवरी को अंबिकापुर बंद

Share अम्बिकापुर,29 जनवरी 2026 (घटती-घटना)। यूजीसी के नए नियमों के विरोध में प्रस्तावित 1 फरवरी …

Leave a Reply