Breaking News

मनेन्द्रगढ़ @दो बाइक की जोरदार भिड़ंत, एक की घटनास्थल पर मौत

Share

मनेन्द्रगढ़ 27 नवम्बर 2021 (घटती-घटना)। विकास खण्ड भरतपुर में इन दिनों काफी दुर्घटना ये हो रही है मिली जानकारी के अनुसार चांटी के राजेश साहू पिता महाप्रसाद साहू उम्र लगभग30 वर्ष अपने काम से बाइक सी डी डौन क्रमांक सी जी 16 डी 1251समरजीत पाव को बैठाकर सीधी जा रहा था कंजिया तरफ से आ रहे डिस्कवर सोल्ड बाइक सवार शिवकुमार सिंह उम्र लगभग35 वर्ष अपनी सरहज कमला सिंह को लेकर जनकपुर आ रहे थे अचानक तीव्र गति होने के कारण दो बाइक में जोरदार टक्कर हो गई जिससे राजेश साहू की घटना स्थल में ही मौत हो गई घायलों को 108 एम्बुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र जनकपुर में लाया गया। घायलों का ईलाज जनकपुर में चल रहा है। वही घटना स्थल में मौजूद आक्रोशित लोगों का कहना है कि आबकारी विभाग के द्वारा जो कुटिया बैरियर बनाई गई है जिससे दोनों तरफ से आने पर सामने की सड़क नही दिख पाती है जिसके कारण ऐसी दुर्घटना होनी की सम्भावना बनी रहती है आक्रोशित लोगों का कहना है कि कुटिया बैरियर को अन्यत्र जगह स्थापित किया जाय जिससे ऐसी होनी वाली दुर्घटनाओं पर थोड़ी अंकुश लग सके।


Share

Check Also

अम्बिकापुर@यूजीसी नियमों के खिलाफ स्वर्ण समाज का ऐलान,1 फरवरी को अंबिकापुर बंद

Share अम्बिकापुर,29 जनवरी 2026 (घटती-घटना)। यूजीसी के नए नियमों के विरोध में प्रस्तावित 1 फरवरी …

Leave a Reply