सूरजपुर 21 नवम्बर 2021 (घटती-घटना)। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज भूमिपूजन वर्चूअल कार्यक्रम के माध्यम से वित्तीय वर्ष 2021-22 हेतु नगर पंचायत प्रेमनगर को अधोसंरचना मद अंतर्गत नगर के विभिन्न विकास कार्यों के लिए 3 करोड़ रुपए की सौगात दी है। उन्होंने वर्चुअल कार्यक्रम के द्वारा यहां के स्थानीय जनप्रतिनिधियों एवं आम जनता से चर्चा की तथा स्थानीय लोगों के मांग पर वर्षो से वन भूमि पर काबिज लोगों को सर्वे कराकर पत्रता अनुसार वन अधिकार पट्टा प्रदाय करने की घोषणा की। जनप्रतिनिधियों एवं स्थानीय जनता ने आभार प्रकट किया।
इस दौरान प्रेमनगर नगर पंचायत उपाध्यक्ष श्री अलोक साहू, जिला पंचायत सदस्य श्रीमति उषा सिंह, जनपद उपाध्यक्ष श्री तुलसी यादव, प्रभारी कलेक्टर श्री राहुल देव, पुलिस अधीक्षक श्रीमति भावना गुप्ता, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री हरीश राठौर, एसडीएम श्री रवि सिंह, एसडीओपी श्री प्रकाश सोनी, नपं सीएमओ श्री एम एल गहवरइया, एल्डरमेन, पार्षदगण सहित अन्य जनप्रतिनिधि इस्माइल खान, अजित राम, सरिता सिंह, शिव नारायण गुप्ता, अधिकारी कर्मचारी एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने वर्चुअल के माध्यम से नगर पंचायत प्रेमनगर के विभिन्न विकास कार्यों की सौगात दी है जिसमें वार्ड क्रमांक 3 में सर्व सुविधा युक्त मुक्तिधाम निर्माण कार्य 40 लाख, वार्ड क्रमांक 1 में स्थित मंगल भवन उन्नयन जीर्णोद्धार कार्य के लिए 25 लाख , मिडिल स्कूल से वार्ड क्रमांक 3 एनीकट तक सीसी रोड निर्माण कार्य के लिए 35 लाख, शिवप्रसाद घर से टेकराम घर होते हुए रघुनाथपुर तक सीसी रोड निर्माण कार्य के लिए 40 लाख, पॉयाडिगु प्राथमिक शाला से खड़डिया पंडोपारा बस्ती तक मार्ग में घाट कटिंग कार्य के लिए 20 लाख, जाम झरिया नाला के पास रिटेनिंग वॉल सह सीसी रोड निर्माण कार्य के लिए 25 लाख, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रेमनगर के पास सुलभ शौचालय निर्माण कार्य के लिए 25 लाख, शिव मंदिर तालाब के पास पार्क एवं तालाब के मेड में पाथवे निर्माण एवं सौंदर्यीकरण कार्य के लिए 25 लाख, सांस्कृतिक भवन में बाउंड्री वाल निर्माण कार्य के लिए 40 लाख, 8 नग दुकान निर्माण कार्य के लिए 25 लाख रुपए की लागत से बनने वाले 10 कार्यों के लिए लगभग 3 करोड़ रुपये के विकास कार्यों की सौगात दी है। स्थानीय जनप्रतिनिधियों एवं नागरिकों ने विकास कार्य के घोषणा पर मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल को आभार प्रकट कर धन्यवाद ज्ञापित किया।
वन भूमि पर वर्षो से काबिज लोगों को पट्टा देने की हुई घोषणा
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने नगरीय प्रशासन द्वारा आयोजित वर्चुअल कार्यक्रम के दौरान प्रेमनगर नगर पंचायत के प्रतिनिधियों एवं जनता से चर्चा की तथा प्रतिनिधियों ने नगर के विकास के कार्यो के लिए करोड़ों रुपए की सौगात देने पर मुख्यमंत्री को धन्यवाद आभार प्रकट किया है। इस दौरान प्रतिनिधियों ने प्रेमनगर नगर पंचायत क्षेत्र के अंतर्गत वर्षों से वन भूमि पर काबिज लोगों को वन अधिकार पट्टा दिलाने की मांग रखी जिस पर मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने प्रेमनगर वासियों को आश्वस्त करते हुए वन अधिकार पट्टा नियमानुसार तथा पात्रता अनुसार प्रदाय करने की घोषणा की। उन्होंने इसके लिए राजस्व अमला एवं सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग को आवश्यक सर्वे कर कार्य प्रारंभ करने के निर्देश दिए हैं।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur