Breaking News

एमसीबी/चिरमिरी@नविन जिले एमसीबी के सुलेमान बने स्वास्थ्य विभाग में डीपीएम

Share

एमसीबी/चिरमिरी 18 मई 2023 (घटती-घटना)। अविभाजित कोरिया एवं एमसीबी जिले मुलतः चिरमिरी के निवासी सुलेमान खान को मिशन संचालक, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन छत्तीसगढ़ के द्वारा नवीन जिला मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर के डीपीएम का प्रभार सौपा गया है । सुलेमान खान के बारे मे बता दे कि यह अविभाजित कोरिया जिले के नगर निगम, शहरी स्वास्थ्य, समुदयिक स्वास्थ्य केंद्र मनेन्द्रगढ़ एवं कई सारे निजी क्षेत्र मे अपनी सेवाएं दे चुके है, विभिन्न विभागों मे कार्य करने से इन्हे काफी अनुभव है, जिसका लाभ अब स्वास्थ्य के क्षेत्र मे देखने को मिलेगा, इन्हे जिला कार्यक्रम प्रबंधक बनाये जाने से स्वास्थ्य विभाग के सम्पूर्ण कर्मचारियों के अपनी प्रसन्नता व्यक्त की है । ये एक अच्छे अधिकारी होने के साथ साथ सभी प्रकार के खेलों मे उत्कृष्ठ खिलाडी भी रहे है, इन्हे खेल व अपने सरल व्यवहार के कारण कोरिया, एमसीबी व आस पास के जिलों मे पहचाना जाता है । ये निरंतर सामाजिक कार्यो मे भी लिप्त रहते है, स्वास्थ्यं क्षेत्र से जुड़े होने के कारण कभी भी रात बिरात अस्पताल पहुंच कर सहयोग करते रहते है । चिरमिरी क्षेत्र मे युवाओ क प्रेरणा श्रोत माने जाते है, जैसे ही इन्हे प्रभारी डीपीएम बनाये जाने की खबर सोसल मिडिया मे बधाई मिलने लगी, जिससे इनकी अच्छी फैन फोल्लोइंग नज़र आयी। श्री सुलेमान खान के कार्यों को शुरू से ही सभी के द्वारा सराहना की गई है । श्री सुलेमान खान से आशा है कि वह दिए गए दायित्व जिला कार्यक्रम प्रबंधक के पद का निर्वहन अपने पूर्ण निष्ठा एवं लगन से करेंगे एवं स्वास्थ्य के क्षेत्र में पूरे राज्य में नवीन जिला मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर का नाम रोशन करेंगे।


Share

Check Also

कोरिया@ अगर जुलूस ही न्याय है तो अदालतों की जरूरत क्या?

Share जब भीड़ ताली बजाए और पुलिस जुलूस निकाले — तब संविधान चुप क्यों हो …

Leave a Reply