अम्बिकापुर,@बाजार से लौट रही नाबालिग लडक¸ी का अपहरण कर सामूहिक अनाचार,दो गिरफ्तार

Share


अम्बिकापुर,16 मई 2023 (घटती-घटना)। नबालिग लडक¸ी का अपरिणकर दुष्कर्म करने के मामले में लुण्ड्रा पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई कर जेल दाखिल कर दिया है। जानकारी के अनुसार प्रार्थी ने 15 मई को थाना लुण्ड्रा में रिपोर्ट दर्ज कराया था कि घटना दिवस 10 मई को मेरी नबालिग लडक¸ी साप्ताहिक बाजार करने पास के गांव में गई थी, जो शाम को वापस आते समय दो लडक¸े गर्रा उर्फ धनेश्वर एवं शैलेष पैकरा द्वारा मेरी नाबालिग लडक¸ी को अकेला देखकर जबरन अपने दुपहिया वाहन में बैठाकर अन्यत्र स्थान ले जाकर जान से मारने की धमकी देकर बारी-बारी से अनाचार किया है। प्रार्थी की रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा धारा 363, 366(क), 376 (घ), 506 एवं पाक्सो एक्ट की धारा 4, 6 के तहत अपराध दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी थी। विवेचना के दौरान पुलिस ने आरोपी आरोपी गर्रा उर्फ धनेश्वर एवं शैलेश पैकरा साकिन उदारी लुन्ड्रा की घेराबंदी कर पकडक¸र पूछताछ किया गया जो आरोपियों द्वारा नाबालिग बालिका के साथ सामूहिक अनाचार की घटना कारित किया जाना स्वीकार किया गया। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई कर जेल दाखिल कर दिया है। सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी लुण्ड्रा उप निरीक्षक संदीप कौशिक, महिला आरक्षक प्रेमा मरावी, आरक्षक दीपक पाण्डेय, निरंजन बड़ा शामिल रहे।


Share

Check Also

कबीरधाम@ आकाशीय बिजली की चपेट में आकर दम्पत्ति की मौत

Share कबीरधाम,20 मई 2025 (ए)। छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले में प्री मानसून के पहले हो …

Leave a Reply