Breaking News
?????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????

खडगवा@खडगवा विकास खंड में निर्माण कार्यो मे भ्रष्टाचार

Share

  • राजेन्द्र शर्मा –
    खडगवा,06 मार्च 2023 (घटती-घटना)। खडगवा विकास खंड में निर्माण कार्यो मे भ्रष्टाचार का यह कोई पहला मामला नहीं है ग्राम पंचायत मंगौरा मे उच्च स्तरीय पुल निर्माण कार्य मंगौरा देवाडाड से पेंडरी मार्ग पर बुधरा नदी पर निर्मित पुल के दोनों तरफ निर्मित सडक निर्माण कार्य के साथ सडक के किनारे नाली निर्माण कार्य किया जा रहा है इस नाली निर्माण कार्य कि गुणवाा पर कई सवाल सथानीय ग्रामीण कर रहे हैं।नाली निर्माण कार्य में गुणवाा विहीन विहीन गिट्टी सीमेंट राड समाग्री का इसतेमाल किया जा रहा है।इस नाली निर्माण कार्य में जिस गुणवाा और मापदंड का राड सीमेंट गिट्टी का उपयोग करना था वो नहीं किया जा रहा है और जिस गुणवाा एवं दूरी पर राड को बाध कर नाली को ढलाई का कार्य किया जाना है वो नहीं किया जा रहा है और इस नाली निर्माण कार्य में ब्राईब्रेटर का उपयोग नहीं किया जा रहा है और मनमाने तरीके से करोड़ों रुपये की लागत कि सडक एवं नाली गुणवाा विहीन निर्माण कार्य हो रहा है।
    इस सडक और नाली निर्माण कार्य में पूर्ण रूप से प्रमाणित हो रहा है कि इंजीनियर एवं लोक निर्माण विभाग सेतु संभाग अम्बिकापुर उप संभाग मनेद्रगढ के अनुविभागीय अधिकारी कार्य सथल का निरीक्षण करने आते ही नहीं है।
    इससे सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है कि ठेकदार के द्रारा कितनी गुणवाा युक्त नाली निर्माण कार्य कराया जा रहा है मुख्यालय से दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्र होने के कारण भी सडक और नाली निर्माण कार्य घटिया और गुणवाा विहीन कार्य ठेकेदार के द्रारा धडल्ले से किया जा रहा है दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्र होने के कारण लोक निर्माण विभाग सेतु संभाग के अधिकारी दूरस्थ मे निर्माण कार्यो के निरीक्षण में जाना भी उचित नहीं समझते हैं।
    सथानीय ग्रामीणों ने बताया कि निर्माण सथल पर लगे सूचना पटल पर जिन अधिकारियों का नंबर अंकित है उस पर किसी भी तरह की जानकारी देने के संबंध में संपर्क करने के लिए फोन लगाया जाता है तो अधिकारी फोन उठाना लाजिमी नहीं समझते हैं और पुल सडक नाली निर्माण कार्य गुणवाा विहीन किया जा रहा है?
    इससे संबंध में जब लोक निर्माण विभाग सेतु संभाग उप संभाग मनेद्रगढ के अनुविभागीय अधिकारी एस के तिवारी से उनके मोबाइल नंबर 7049883744 पर संपर्क करने पर उनके द्रारा फोन बार बार काट दिया जा रहा था।

Share

Check Also

कोरिया@ अगर जुलूस ही न्याय है तो अदालतों की जरूरत क्या?

Share जब भीड़ ताली बजाए और पुलिस जुलूस निकाले — तब संविधान चुप क्यों हो …

Leave a Reply