गुणवाा को किया जा रहा दरकिनार और जेब भरने का चल रहा है खेल

- राजेन्द्र शर्मा –
खड़गवां,26 फरवरी 2023 (घटती-घटना)। ग्रामीण यात्रिकी विभाग के अनुविभागीय अधिकारी के संरक्षण में चल रहा है जनपद पंचायत क्षेत्र में गुणवाा विहीन आर सी सी पुलिया निर्माण कार्य तामडाड कंहरबहरा मे ठेकेदारी प्रथा से धडल्ले से कार्य किया जा रहा है।
ग्रामीण विभाग के अधिकारियों को ग्राम पंचायतों में चल रहे आर सी सी पुलिया निर्माण कार्य की पूरी जानकारी है कि निर्माण एजेंसी सिर्फ मूकदर्शक है निर्माण कार्य ठेकदारी प्रथा से हो रहा है इन्हें अपने हिस्से दारी से मतलब है चाहे निर्माण कार्य किसी भी गुणवाा से निर्मित हो।
कोरिया जिले के खड़गवां विकासखण्ड अंतर्गत ग्राम पंचायत तामडाड कंहरबहरा जिलीबांध मे खड़गवां जनपद पंचायत से महज पांच किलोमीटर की दूरी में कथित ठेकेदारी से कराए जा रहे आर सी सी पुलिया निर्माण कार्य पूर्णत: घटिया निर्माण कार्य कराया जा रहा है इन निर्माण कार्यों में ठेकेदारों द्वारा इन दिनों मलाई काट रहे है निर्माण कार्य एजेंसी ग्राम पंचायत है और वो भी सिर्फ नाम देखने को मिलता है काम तो पूरा कथित ठेकेदार कर रहे है । कथित ठेकेदार के लिए निर्माण कार्यो के गुणवाा और सही मापदण्ड में कार्य कराना कोई मायने नही रखता इन्हें तो बस जस तस कार्य पूर्ण कर मलाई काटने से मतलब होता है यही कारण है कि कई जन हित के निर्माण कार्य र्भ्ष्टाचार की भेंट चढ़ रहे है । जबकि इनकी लागत लाखो रुपए है महज एक दो वर्ष में ही लाखों रूपये की लागत का आर सी सी पुलिया जर्जर हो जा रहे हैं।
इस आर सी सी पुलिया बैकुंठपुर विधायक के द्रारा स्वीकृती प्रदान कर विधायक मद सेआर सी सी पुलिया गुणवाा विहीन निर्मित की जा रही है। इस निर्माण कार्य का सीधा असर विधायक बैकुंठपुर और सरकार की धन राशि पर पड़ता है। चाहे वह केंद्र सरकार का बजट हो या राज्य सरकार का । तामडाड कंहरबहरा जिलीबांध ग्राम पंचायत का कुछ ऐसा ही हाल प्रकाश में आया है जहाँ कथिक ठेकेदार के हांथो में निर्माण कार्य का कार्यभार और एजेंसी सिर्फ नाम मात्र की है । यहाँ तीन तीन आर सी सी पुलिया का निर्माण कार्य बैकुंठपुर विधायक मद के तहत निर्माण कार्य कराए जा रहा है जिसमे गुणवाा नाम मात्र की नजर नहीं आ रही है । आर सी सी पुलिया निर्माण में जिस गिट्टी छड का उपयोग होना चाहिए उसे दरकिनार करते हुए पास के एरिया से मजदुरो द्वारा तोड़े हुए गिट्टी का उपयोग किया गया है जो निम्न मलिटी और गुणवाा विहीन समाग्री का उपयोग किया जा रहा है। ऐसे में निर्माण कार्य कितने दिन टिकेगा ये सहज ही अंदाजा लगा जा सकता है।ये कह पाना मुश्किल नहीं है लेकिन कथिक ठेकेदार की जरूर इन आर सी सी पुलिया निर्माण कार्यो से जेब मे मोटी जमा हुई है।
इस आर सी सी पुलिया निर्माण की देखरेख करने वाले अधिकारी के द्वारा कार्यालय में बैठे कर निर्माण कार्य का निरीक्षण और मूल्यांकन एवं सत्यापन किया जा रहा है जिससे इस तरह गुणवाा विहीन निर्माण कार्य इस विकास खंड में हो रहा है कोई भी संबंधित अधिकारी निमार्ण कार्यों का निरीक्षण नहीं करते हैं।
इस संबंध में ग्रामीण यांत्रिकी विभाग के अनुविभागीय अधिकारी से जानकारी चाही तो उन्होंने ने कहा कि ये निर्माण कार्य मेरे विभाग के नहीं है।
अब सवाल ये उठता है कि जब जनपद पंचायत क्षेत्र के निर्माण कार्य ग्रामीण यात्रिकी विभाग के नहीं है तो ग्रामीण यात्रिकी विभाग इन निर्माण कार्यो का इसटीमेट ले आउट मेजरमेंट टीएस किस आधार पर करता है इस तरह के अधिकारी निर्माण कार्यो की जिमेदारीओ से बचते नजर आ रहे हैं और जानकारी भ्रमित उपलध करा रहे हैं।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur