रामानुजनगर,10 फरवरी 2023 (घटती-घटना)। कांग्रेस षासन की जन कल्यानकारी योजनाआंें के बारे मे जनमानस तक बात जनमानस तक सहजता से पहुचानें के उद्वदेष्य से जान हाथ से हाथ जोड़ों यात्रा विधान सभा क्षेत्र 04 प्रेमनगर के अंतर्गत ग्राम पंचायत बरबसपुर पहुचा जहॉं पर उपस्थित ग्रामिणों के द्वारा सभी लोगों को नृत्य कर स्वागत किया गया। जहॉं पर क्षेत्रीय विधायक खेलसाय सिंह जी के द्वारा आमजनों की मांग अनुरूप् सी.सी.सड़क का भूमि पूजन किया गया जिससे लोगों को जनसंपर्क करने की समस्या से निदान मिल सके साथ ही साथ उपस्थित लोगों के द्वारा अपनी अपनी मांगों को विधायक महोदय के सम्मुख रखा गया जिसे पूर्ण करने का आष्वासन क्षेत्रीय विधायक के द्वारा दिया गया । इस भूमि पूजन कार्यक्रम में प्रमुख रूप से जिला पंचायत सदस्य षषि सिंह, महेन्द्र साहू कांग्रेस पिछड़ा वर्ग के जिलाध्यक्ष, माया सिंह जनपद अध्यक्ष, कांग्रेस पि.म.मोर्चा उपाध्यक्ष आनंद कुवर सिंह, ग्राम पंचायत के सरपंच, सचिव एवं बड़ी संख्या में जनता उपस्थित रहें।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur