जिसमे छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिलों से लोगों ने लिया हिस्सा
मनेंद्रगढ़ 06 फरवरी 2023 (घटती-घटना)। मनेन्द्रगढ के युवा प्रफुल् जैन ने राजधानी रायपुर में किया एक शानदार मॉडलिंग शो का आयोजन जिसमे छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिलों से लोगों ने लिया हिस्सा एवं हज़ारो की संख्या मे दर्शकों की हुई भीड़। यारियां इवेंट्स रायपुर के तत्वाधान में महिला सशक्तिकरण के विषय में एक फैशन शो एम्पावर छत्तीसगढ़ इस् रविवार को आशीर्वाद भवन बैरन बाज़ार में आयोजित किया गया। जहाँ पूरे छत्तीसगढ़ से बढ़ चढ़ कर महिलाओं एवं बच्चों ने पार्ट लिया। अपनी अपनी कला का प्रदर्शन किया। कार्यक्रम के आयोजक प्रफुल जैन एवं रोली जैन ने बताया की प्रतियोगिता को देखने दर्शकों का सैलाब उमड़ पड़ा। लगभग 1500 की संख्या में दर्शक कार्यक्रम का लुफ्त उठाते रहे। मंच का सफल संचालन इंदौर से आयीं ड्राइंग आर्टिस्त श्रीयांशी जैन ने किया। कार्यक्रम में मिस एम्पावर का टाइटल मिनल कोसले ने अपने नाम किया। वहीं रनर अप विधि बारेडिया रहीं। वहीं मिसेस मे सरगुजा की श्रीमती आकांक्षा सिंह ने बाजी मारी तो रनर अप रायपुर की श्रद्धा दानी रहीं। वहीं बच्चों में डोलसी दरयाणी एवं डोंगर् गांव की अनुष्का जैन ने बाजी मारी। वहीं विभिन्न क्रियकालापो में जगदलपुर की श्रिमति पार्वती श्रीमती सीमा जैन ने बाजी मारी। मिस में बेस्ट वाक एवं बेस्ट थीम का अवार्ड वैशाली, दुर्गा एवं कंचन सोना ने जीता। आदया, एंजेल, खुशी ने बच्चों की केटेगरी में दर्शकों का ध्यान खींचते हुए अवार्ड जीते। वहीं मिस्टर की कटेगरी में अनिल वीरानी विजेता रहे। एवं आयुष पटेल दूसरे स्थान पर रहे। बेस्ट थीम का अवार्ड जय सोनकर् एवं अमन् को प्राप्त हुआ। जजमेंट में मिस भिलाई राखी मंडल, मिसेस सेंट्रल इंडिया रिंकी शर्मा एवं मिस रायपुर रह चुकी सुज़्ज़ैन् खान ने अपनी भूमिका निभाई। आयोजक ने बताया की थीम मे बेस फैशन शो का मक़सद महिला सशक्तिकरण पर लोगों को जागरूक करना था। इस तरह के आयोजन निरंतर जारी रखेंगे एवं दर्शकों की हज़ारों की भीड़ ने आयोजन मंडल एवं प्रतिस्पर्धितों का हौसला बढ़ाया है।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur