Breaking News

सूरजपुर,@महेंद्र बने एबीबीएस डॉक्टर

Share

सूरजपुर,04 फरवरी 2023 (घटती-घटना)। नगर के बड़कापारा के महेंद्र राजवाड़े एमबीबीएस की परीक्षा उारीन कर परिजनों का मान बढ़ाया है। महेंद्र, कांग्रेस नेत्री श्रीमती कुसुमलता राजवाड़े व विधायक प्रतिनिधि, पार्षद वार्ड क्रमांक 17 के देवर,कर्मचारी नेता सुरेन्द्र राजवाड़े जिला संयोजक व प्रवक्ता फेडरेशन,नरेंद्र राजवाड़े आबकारी विभाग के अनुज,श्रीमती शकुंतला राजवाड़े शिक्षिका के देवर,डॉ. तोयात्मा राजवाड़े,इंजीनियर डेवेश राजवाड़े के अनुज ,व्याख्याता सरिता राजवाड़े के देवर,डॉ. भोलेनाथ राजवाड़े के भाई,अनिता राजवाड़े के भाई, है। महेंद्र राजवाड़े की प्रारंभिक शिक्षा सरस्वती शिशु मंदिर सूरजपुर,6वीं से 12 वीं की शिक्षा जवाहर नवोदय विद्यालय बसदेई ,एमबीबीएस की पढ़ाई किर्गिस्तान व एमसीआई की परीक्षा प्रथम प्रयास में ही दिल्ली से उाीर्ण की है।उनके इस उपलçध पर परिजनों में हर्ष है व शुभचिंतको ने अपनी शुभकामनाएं दी है।


Share

Check Also

खड़गवां@17 वर्षों से खडग़वां की कुर्सी पर जमे एसडीओ-शासन की सर्जरी से अछूते

Share फील्ड में हमेशा व्यस्त दिखने वाले एसडीओ…17 साल से नहीं छोड़ी खडग़वां की कुर्सी …

Leave a Reply