सूरजपुर,01 फरवरी 2023 (घटती-घटना)। जिले कें खोपा स्थित धाम में आज सुबह उस समय लोग गुस्से में आ गए जब धाम में बिराजे उनके आराध्य मूर्तियो को इधर उधर फेंक दिया गया था।यह हरकत एक मानसिक रूप से विक्षिप्त युवक के द्वारा करना बताया गया है।हालांकि बाद में बैगाओं ने मूर्तियों की विधिवत पूजा अर्चना कर पुनः स्थापित कर दिया गया है जिससे माहौल शांत हो गया है। खोपा,भैयाथान लॉक का वह गांव है जो लोगो की बड़ी आस्था का केंद्र है और यहां प्रतिदिन बड़ी संख्या में श्रद्धालु अपनी आस्था लेकर पहुँचते है।यहां असुरो के पूजा का प्रावधान है और ऐसी मान्यता है कि यहां बकरे की बलि देने से मन्नते पूरी होती है।जिससे प्रतिदिन लोग यहां पहुँचते है।नदी किनारे खुले में पूजा के लिए कतिपय मूर्ति स्थापित है। इस आस्था के केंद्र में बीती रात एक युवक जो मानसिक रूप से बीमार है ने मूर्तियों को इधर उधर फेंक दिया इसकी जानकारी बैगाओं को सुबह उस समय लगी जब वे नियमित पूजा के लिए पहुँचे।इधर इस घटना की जानकारी गांव वालों को लगते ही वे भी मौके पर पहुँचने लगे और इस कृत्य पर नाराजगी जाहिर करने लगे।सरपंच ने इसकी सूचना पुलिस को दी जिस पर करंजी पुलिस मौके पर पहुच कर स्थिति को सामान्य किया और आरोपी युवक को हिरासत में ले लिया है जिसे पहले से ही ग्रामीणों ने दबोच रखा था। आरोपी युवक गंगोटी का बताया गया है।इधर मामले की गम्भीरता और तनाव की स्थिति को देखते हुए प्रशासनिक अमला भी सक्रिय हो गया।जिससे तहसीलदार अमित केरकेट्टा,जनपद सीईओ वेदप्रकाश साहू व बड़ी संख्या में पूरे दिन मौके पर डटे रहे।दूसरी ओर बैगाओं ने पूरे विधि विधान से पूजा अर्चना कर मूर्तियों को पुनः स्थापित कर माहौल को शांत कर लिया है।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur