बैकुण्ठपुर 26 अगस्त 2022 (घटती-घटना)। गुरुवार को गोंडवाना गणतंत्र पार्टी कोरिया द्वारा राजस्थान के जालौर जिले के सरस्वती शिशु मंदिर में पदस्थ शिक्षक छैला सिंह के द्वारा कक्षा तीसरी के छात्र इंद्र कुमार मेघवाल ने मटके का पानी को अपने हाथों से निकालकर पी लेने से नाराज शिक्षक ने छात्र को बेरहमी पीटा, जिसकी ईलाज के दौरान मौत हो गई, जिसका विरोध और न्याय दिलाने एवं दोषी को फांसी और मौत की सजा हो, मांग को लेकर गोंडवाना गणतंत्र पार्टी कोरिया, सर्व अंबेडकर विचार मंच, सर्व आदिवासी सामाज कोरिया, अजाक्स कोरिया द्वारा महामहिम राष्ट्रपति, मा.राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुसचित जाति आयोग, मा.मुख्यमंत्री राजस्थान के नाम प्रेमाबाग बैकुण्ठपुर से कलेक्टर कार्यालय तक वाहन रैली निकला कर विरोध प्रकट कर कलेक्टर कोरिया को ज्ञापन सौंपा गया! मुख्य अतिथि मा. इंजी.संजय सिंह कमरो (प्रदेश अध्यक्ष गोंगपा छ.ग.) के नेतृत्व में कार्यक्रम आयोजित किया गया, कार्यक्रम में डी.एल.भास्कर, मा.संजय कुर्रे (सर्व अंबेडकर विचार मंच), मा.शरण सिंह (सर्व आदिवासी सामाज कोरिया),मा. केवल सिंह मरकाम (जिलाध्यक्ष गोंगपा कोरिया ) एवं हजारों की संख्या में कार्यकर्ता-पदाधिकरियों की उपस्थिति में संपन्न हुआ।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur