नोएडा@बीजेपी नेता ने महिला से की अभद्रता

Share

,सरेआम गाली-गलौज करते हुए चरित्र पर उठाए सवाल
नोएडा, 06 अगस्त 2022। बीजेपी नेता श्रीकात त्यागी का एक महिला के साथ अभद्रतापूर्ण व्यवहार करते वीडियो सामने आया है. वायरल हो रहे इस वीडियो मे बीजेपी नेता खुलेआम इस महिला के साथ गाली-गलौज करते नजर आ रहे है. वीडियो वायरल होने के बाद श्रीकात त्यागी के खिलाफ स्नढ्ढक्र दर्ज कर ली गई है. साथ ही श्रीकात की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम गठित की गई है. वहीँ बीजेपी नेता शिकायत के बाद फरार बताए जा रहे है.
वीडियो मे आप देख सकते है कि बीजेपी नेता श्रीकात त्यागी खुलेआम एक महिला से गाली-गलौच और धक्का देते नजर आ रहे है.श्रीकात त्यागी महिला को भद्दी-भद्दी गालिया और उन्हे धक्का देते दिख रहे है. इस दौरान आसपास के लोग भी वहा मूकदर्शक बन खड़े थे. हालाकि, इन्ही मे से किसी ने ये वीडियो रिकॉर्ड किया जिसके आधार पर नेता जी के खिलाफ मामला दर्ज हुआ.
मामला नोएडा सेक्टर 93 मे स्थित शद्वद्ग& सोसाइटी का है. जहा महिला और बीजेपी नेता के बीच पेड़ लगाने को लेकर विवाद हुआ. आरोप है कि श्रीकात त्यागी ने सोसाइटी के पार्क मे अवैध कजा कर रखा है, जिसको लेकर सोसाइटी के निवासी आए दिन शिकायत करते रहते है. श्रीकात को अवैध कजा हटाने का नोटिस भी मिल चुका है. इसी अवैध कजे को लेकर महिला श्रीकात त्यागी से बात कर रही थी, लेकिन पावर के नशे मे चूर नेता जी को इतना गुस्सा आ गया कि वो गालियो के साथ महिला की औकात और कैरेक्टर की बात करने लगे।


Share

Check Also

नई दिल्ली@ देश को एक-साथ मिलने जा रही 10 वंदे भारत की सौगात

Share @ 15 सितंबर को पीएम मोदी दिखाएंगे हरी झंडी नई दिल्ली,11 सितंबर 2024 (ए)। …

Leave a Reply